पंचकूला का माजरी चौक बनेगा ब्यूटीफुल: 35 फीट चौड़ी होंगी सड़कें, प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाएंगे 98.66 लाख रुपए

Panchkula Majri Chowk: पंचकूला के माजरी चौक को रिडिजाइन करने के लिए NHAI ने काम शुरु कर दिया है। इस चौक के बन जाने के बाद सड़क हादसों और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।;

Update:2025-04-09 14:14 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।Panchkula Majri Chowk
  • whatsapp icon

Panchkula Majri Chowk: पंचकूला के माजरी चौक को फिर से बनाया जाएगा। इस चौक पर लंबे समय से ट्रैफिक की समस्या और सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं। अब इस चौक को सुंदर और सुरक्षित बनाने की योजना बनाई गई है। NHAI की ओर से चौक के रिडिजाइन और ब्यूटीफिकेशन का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 98.66 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

सड़कों को चौड़ा किया जाएगा 

माजरी चौक पंचकूला के सेक्टर 1 और 2 के बीच स्थित है। बता दें कि माजरी चौक को यमुनानगर और कालका से पंचकूला में प्रवेश का मुख्य मार्ग माना जाता है। इस चौक की सड़कों की लंबाई करीब 20 फीट है, जिसे बढ़ाकर 35 फीट तक किया जाएगा। चारों ओर मौजूद तीखे मोड़ों को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा सड़क को सीधा किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक के दौरान किसी तरह की कोई समस्या न हो।  9 से 10 फीट तक चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी, ताकि यहां तीन गाड़ियां आसानी से गुजर सके।

Also Read: अग्निवीरों को हरियाणा सरकार का 'सुरक्षा कवच, पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

यात्रियों के लिए ग्रीन एरिया बनाया जाएगा

चौक पर 500 मीटर लंबी ड्रेनेज पाइप डाली जाएगी ताकि बरसात के मौसम में पानी जमा न हो। इसके अलावा, पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ और ग्रीन एरिया भी बनाया जाएगा। जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। माजरी चौक पर तीखे मोड़ों और सड़क की कम चौड़ाई की वजह से यहां हादसे होते रहते हैं। इसलिए इस चौक को ब्लेक स्पॉट के तौर जाना जाता है। पुलिस को यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कई बार वन-वे नियम का इस्तेमाल करना पड़ता है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद माजरी चौक दुर्घटनाओं से मुक्त हो जाएगा।

Also Read: कच्चे शिक्षकों की नौकरी पर पक्का खतरा, बरवाला में टीजीटी-पीजीटी अध्यापकों का प्रदर्शन

Similar News