माता मनसा देवी मंदिर बनेगा भव्य: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर होगा विकास, श्रद्धालुओं मिलेगी विशेष सुविधाएं

Panchkula Mansa Devi Temple: पंचकूला का फेमस धार्मिक स्थल माता मनसा देवी मंदिर का पुनर्विकास का काम शुरू हो चुका है। श्रद्धालु अब मंदिर के नए और भव्य रूप के दर्शन करेंगे। बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर मंदिर का पुनर्विकास किया जाएगा। 200 साल से भी ज्यादा पुराने शक्तिपीठ को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। मंदिर को सांस्कृतिक विरासत के साथ जोड़ने की योजना बनाई गई है।
श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी
जानकारी के मुताबिक पहले फेज में शक्ति द्वार से मुख्य मंदिर तक एक खास शक्ति पथ तैयार किया जाएगा। बता दें कि यह मार्ग 110 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगा। इसमें दोनों ओर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा VIP प्रवेश मार्ग, लिफ्ट और सुंदर सीढिय़ां बनाई जाएंगी। संभावना जताई जा रही है कि पहले चरण में करीब 5.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे, इसे तीन महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
108 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाएगी
दूसरे चरण में हनुमान वाटिका बनाई जाएगी, जिसमें 108 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति (बैठी मुद्रा में) को स्थापित किया जाएगा। मूर्ति इतनी बड़ी होगी कि एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई देगी। वाटिका में हरियाली, फव्वारे और रात के लिए सुंदर लाइटिंग भी लगाई जाएगी, इस काम पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
Also Read: कालिंदी कुंज पर ट्रैफिक कम होगा... नोएडा-फरीदाबाद का सफर होगा आसान, जानिये कैसे?
तीसरे चरण में मंदिर के गुंबद को बनाया जाएगा
तीसरे चरण में मंदिर के गुंबदों को नागर शैली में फिर से बनाया जाएगा। इसके साथ ही, एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बस स्टॉप, वाहनों और पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए अलग रास्ता, और एक ओपन एयर थिएटर भी बनाया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि थिएटर में लेजर शो चलाने की भी योजना बनाई जा रही है। जिसकी सहायता सेश्रद्धालु आध्यात्मिकता और संस्कृति से जुड़ेंगे।
Also Read: सीएम नायब सैनी ने ग्लोबल सिटी का किया निरीक्षण; 1 लाख करोड़ का निवेश होगा, मिलेंगी ये सुविधाएं
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS