Gulab Chand Kataria Visit Panchkula: पंचकूला में आज यानी 30 मार्च रविवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पहुंचे हैं। गुलाब चंद ने पंचकूला के श्री माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पूजा की है। उन्होंने लोगों के सुखी जीवन और समृद्धि की कामना की है। देवी के दर्शन करने के बाद मीडिया के सामने गुलाब चंद ने नशे के खिलाफ अपना बयान दिया है।
देश के युवा राष्ट्रीय प्रगति में योगदान करें- गुलाब चंद कटारिया
मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि 'आज नवरात्र का पहला दिन है, हमारे यहां इस दिन देवी की पूजा होती है। हम भी आज मनसा देवी के दरबार में आए हैं। हम देवी के मंदिर में शक्ति मांगने आए हैं, ताकि हम ईमानदारी से काम कर सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को देवी समृद्धि और प्रगति की ओर अग्रसर करें। उन्होंने यह भी कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि लोगों की इच्छाएं पूरी हों। हमारे देश के युवा नशे से दूर रहें। गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि देश में नशा मुक्ति अभियान सफल हो। ताकि देश और प्रदेश में युवा नशे से बचे रहें। जिससे देश और राज्य के युवा राष्ट्रीय प्रगति में सकारात्मक योगदान दे सकें।
Panchkula, Haryana: Punjab Governor Gulab Chand Kataria says, "...We have come to the Goddess' shrine to seek strength so that we can work with honesty and ensure the prosperity and progress of the people of Punjab. I also pray that the wishes of the people are fulfilled and that… pic.twitter.com/5exLWYlja2
— IANS (@ians_india) March 30, 2025
गुलाब चंद कटारिया नशे के खिलाफ करेंगे पदयात्रा
कटारिया ने कहा कि वह नशे के खिलाफ 3 से 8 अप्रैल तक डेरा बाबा नानक से जलियांवाला बाग तक पदयात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति पर कानून अकेले काम नहीं करता, जब तक जनता खुद इस बुराई के खिलाफ लड़ने के लिए खड़ी नहीं होगी, तब तक इसमें सफलता नहीं मिलेगी। कटारिया ने आगे कहा कि नशा मुक्ति अभियान में सबसे बड़ा योगदान मां और बहनों का होगा, सभी के सहयोग से 100% तक नशा मुक्ति अभियान में सफलता मिलेगी।
Also Read: हरियाणा ओलंपिक संघ चुनाव, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पेश की दावेदारी, इस पद के लिए किया नॉमिनेशन