Road Safety Week Program: पंचकूला में आज यानी 11 जनवरी शनिवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। इस मौके पर दिल्ली से आए विशेषज्ञों सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। यह कार्यक्रम 11 से लेकर 17 जनवरी तक चलेगा। सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।  

स्कूल-कॉलेजों में चलेगा जागरूकता अभियान

रणबीर गंगवा ने पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद रणवीर गंगवा ने मीडिया से बात की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए ठेकेदारों से भी बातचीत की जा रही है।

Also Read: परिवहन मंत्री अनिल का ऐलान, विभाग को जल्द मिलेंगी 750 बस, गुरुग्राम को अत्याधुनिक बस अड्डे की सुविधा 

सड़कों पर पर लगाई नई वाइट पट्टियां

रणवीर गंगवा ने बताया कि कार्यशाला में अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चा की गई है। सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए अधिकारियों ने प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की है। गंगवा ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में करीब 37 किलोमीटर सड़कों पर नई वाइट पट्टियां लगाई गई हैं। पहले की लगी हुई पुरानी और खराब पट्टियों को भी बदल दिया गया है। रात में सड़क हादसों को रोकने के लिए विशेष तरह की चमकदार पट्टियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यह पहल सड़क दुर्घटनाओं पर प्रतिबंध लगाएगी। 

Also Read: हरियाणा रोडवेज में सुधार के लिए विज ने दिए निर्देश, ड्राइवरों के साथ टूरिस्ट को भी मिलें सुविधाएं, सड़क हादसे रोकने पर भी जोर