Panipat Murder Case: पानीपत से एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को किसी ने अधमरा कर जोरासी रोड पर फेंक दिया था। इसके बाद उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 32 वर्षीय रविंद्र के रूप में हुई है। रविंद्र के पिता का नाम इंद्र सिंह है। उन्होंने थाने में मामले की शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा करीब 7 बजे बाइक पर घर से निकला था। उसने बताया था कि उसे जयदीप नंबरदार नाम के घर पर बर्थडे पार्टी में जाना है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा और अगले दिन 26 नवंबर को करीब 6:15 बजे गांव वालों ने बताया कि उनका बेटा जोरासी रोड पर एक पेड़ के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक की बाइक भी पेड़ के पास पड़ी थी। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया।

Also Read: जींद में दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोली मारकर दिया वारदात को अंजाम, बुटाना नहर मोड पर बस से उतरा था मृतक

वीडियो में हुआ खुलासा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक का फोन चेक करने पर एक वीडियो मिला है। वीडियो में  सामने आया है कि बर्थडे पार्टी में उसका किसी के साथ झगड़ा हो गया है। जिसके बाद आरोपी रविंद्र को बर्थडे पार्टी से ले गए। युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गए।

मृतक के पिता ने भी गांव जाकर मामले की जांच की तो पता लगा कि सड़क पर खून बिखरा हुआ है। इसके अलावा दो ईंट खून से सनी हुई खेत में पड़ी हुई मिली। 18 कदम की दूरी पर बाइक गिरने के निशान भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read: हिसार में पिता-पुत्र ने की बुजुर्ग की हत्या, कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट, उपला फेंकने पर हुआ विवाद