Panipat Acid Attack Case: पानीपत में महिला पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मार्केट में महिला पर तेजाब फेंका

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की पहचान शमशाना के रूप में हुई है। शमशाना पानीपत के एकता विहार की रहने वाली है। जांच में सामने आया है कि शमशाना पर उसके रिश्तेदारों ने तेजाब फेंका है। शमशाना के पति साकिर हुसैन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 8 नवंबर शुक्रवार को वह अपनी पत्नी शमशाना के साथ कच्ची नहर पर सब्जी लेने गए थे।

साकिर हुसैन का कहना है कि मार्केट में सब्जी खरीदते समय उनका कुछ सामान पीछे छूट गया था, जिसे लेने के लिए वह शमशाना को छोड़कर चले गए थे। तभी यह हादसा हुआ, मौका देखकर शमशाना के नंदोई कासिम और उसका बेटा पिल्लू शमशाना पर तेजाब फेंक दिया। हादसे में शमशाना का शरीर कई जगह से जल गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। साकिर ने पुलिस को बताया कि अक्सर उन्हें रिश्तेदारों की तरफ से धमकियां मिलती रहती है कि वह उन्हें चैन से जीने नहीं देंगे।  

Also Read: मारपीट में फटा युवक के कान का परदा, पुलिस ने नहीं लिए पीड़ित के बयान, एसपी के आदेश पर केस दर्ज

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हुसैन ने पुलिस को बताया कि मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, भीड़ को देखकर वह भी मौके पर पहुंच गए और शमशाना को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,यहां से डॉक्टरों ने शमशाना को सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया।

औद्योगिक थाना पुलिस प्रभारी देवेंद्र का कहना है कि पीड़ित महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिविल अस्पताल के डॉक्टर विकास का कहना है कि महिला पर  विट्रोइल अटैक किया गया है। डॉक्टर का कहना है कि महिला के स्वाब सैंपल लेकर मधुबन लैब भेज दिए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।