पानीपत में भाई की मौत पर मनाया जश्न: शराब पीकर जलती चिता की बनाई विडियो, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Panipat Crime News: पानीपत में एक व्यक्ति ने भाइयों की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति की मौत पर उसके सगे भाई ने जश्न मनाया है। इतना ही नहीं व्यक्ति मौत से भाई इतना खुश हुए कि उन्होंने जलती चिता के पास शराब पार्टी भी की है। यहां तक कि उन्होंने मृतक की पत्नी से झगड़ा भी किया है। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाईयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को क्या बताया ?
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पानीपत के बिंझौल गांव के रहने वाले सुरेंद्र के तौर पर हुई। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक की पत्नी कविता ने बताया कि उनके जेठ बलवान और देवर वीरेंद्र और राजेंद्र उसके पति सुरेंद्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। प्रताड़ना से तंग आकर सुरेंद्र ने आत्महत्या कर ली।
कविता ने बताया कि उनके सास-ससुर ने उन्हें जमीन दी थी, उस जमीन पर उन्होंने अपना घर बनाया हुआ था। कवित ने बताया कि इस जमीन पर वह फिर से घर बनवा रहे थे, इसे लेकर उसके देवर-जेठ उसके साथ झगड़ा करते थे। आरोपियों ने उन्हें घर बनाने से भी मना किया था।
झूठे केस मे फंसाने की धमकी दी
कविता ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद आरोपियों ने महिला के पति को FIR वापस लेने की धमकी देते थे। आरोपी भाई सुरेंद्र को धमकी देकर कहते थे कि अगर तुमने FIR वापस नहीं ली तो तुम्हें ऐसे झूठे केस मे फंसा देंगे, तुम सारी जिंदगी बाहर नहीं निकल पाओगे। कविता का आरोप है कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनके पति ने 2 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 12 बजे बिंझौल में गोशाला के पास रेलवे लाइन पर लेटकर जान दे दी।
Also Read: फरीदाबाद के प्ले स्कूल में मासूम की मौत का मामला, एक सप्ताह बाद पुलिस ने की ये कार्रवाई
श्मशान में चिता की विडियो बनाई
महिला ने आरोप लगाया है कि उसके देवर झेठ ने श्मशान में दाह संस्कार के दौरान सुरेंद्र की जलती चिता की विडियो बनाई और शराब पीकर जश्न मनाया। इतना ही नहीं आरोपियों ने तेरहवीं के अगले दिन कविता के साथ झगड़ा तक किया। महिला ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
GRP थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय पाल का कहना है कि फिलहाल मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर सभी सबूत जुटाने में लगी हुई है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Also Read: रोहतक में टायर फटने से ईको पलटी, फैक्ट्री कर्मी की मौत, पुलिस बोली- ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS