Panipat Suicide Case: पानीपत में एक चिकन शॉप संचालक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें मृतक ने उसकी मौत के जिम्मेदार आरोपी के बारे में खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
मृतक की पहचान पानीपत के इसराना गांव के रहने वाले शेर सिंह के रूप में हुई है। जांच में पता लगा है कि शेर सिंह चिकन कॉर्नर चलाता है। शुक्रवार 4 अक्टूबर की रात को शेर सिंह ने अपनी बेटी को फोन करके बताया कि उसने जहर खा लिया है। मृतक ने बेटी को बताया कि उसने वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने सुरेंद्र नाम के व्यक्ति को मौत का जिम्मेदार बताया है।
वीडियो में शेर सिंह ने यह भी बताया कि सुरेंद्र ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए बेरहमी से उसे पीटा था। इस बात से आहत होकर शेर सिंह ने जहर निगल लिया। जहर निगलने पर युवक को अचेत अवस्था में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शेर सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Also Read: जींद में बुक डिपो में लगाई आग, रिश्ता करने से मना करने पर खफा थे आरोपी, पेट्रोल डालकर दिया अंजाम
जहर खाने से हुई मौत
थाना इसराना पुलिस के प्रभारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि शेर सिंह की जहर खाने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शेर सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पानीपत के अलावा, सोनीपत में भी ठेकेदार ने साझेदारों द्वारा 70 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें साझेदारों को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।