पानीपत में गेहूं के ढेर में मिला युवक का शव: परिजनों ने अनाज मंडी में जमकर किया हंगामा, लगाए हत्या के आरोप

Dead Body Found in Panipat: पानीपत की अनाज मंडी में गेहूं की ढेरी से युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इसके FSL टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। परिजन ने अज्ञात लोगों पर युवक की हत्या करके शव को गेहूं के ढेर में दबाने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
हेल्पर के तौर पर काम करता था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बाल जाटान गांव के रहने वाले श्रीभगवान उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि बिल्लू पिछले 1 हफ्ते से कंबाइन पर हेल्पर के तौर पर काम कर रहा था। मामले में बाल जाटान के रहने वाले सज्जन ने पुलिस को बताया कि उसने बीते दिनों वीरवार को किसान सुरेश कुमार के खेत में रात के समय 5 एकड़ गेहूं की कटाई की थी। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक नरेश डंपर में गेहूं भरकर अगली सुबह करीब 4 बजे गांव लेकर आ गया था।
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा
चाय पीने के बाद नरेश साढ़े 6 बजे मतलौडा अनाज मंडी में टेकचंद शेरा की दुकान पर गेहूं देकर चला गया। इसके बाद बीते दिन देर शाम मजदूर जब ढेरी से गेहूं की बोरियां भरने लगे तो उसमें एक युवक की लाश बरामद हुई। जिसके बाद मजदूरों ने आढ़ती को मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने मंडी में जमकर हंगामा भी किया है।
Also Read: फरीदाबाद के प्ले स्कूल में मासूम की मौत का मामला, एक सप्ताह बाद पुलिस ने की ये कार्रवाई
पुलिस जांच में जुटी
डीएसपी राजबीर सिंह ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। डीएसपी राजबीर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा। लेकिन परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Also Read: गुरुग्राम में 10 साल की बच्ची की हत्या, जीजा ने गला घोंटकर किया मर्डर, शव को नाले में फेंका
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS