Panipat Double Murder: पानीपत में दो दोस्तों की चाकू गोदकर हत्या, होली पर हुए झगड़े को लेकर बदमाशों ने की वारदात

Panipat Double Murder: हरियाणा में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। पानीपत शहर के नूरवाला में दो दोस्तों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बीते मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। परिजनों का कहना है कि होली के दिन पड़ोस में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से ही आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वारदात के बाद दोनों युवकों को पास के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देर रात हुई दोनों की हत्या
जानकारी के मुताबिक, नूरवाला की जसबीर कॉलोनी के रहने वाले दो दोस्त नीरज और सूरज 18 मार्च की रात करीब 10 बजे गली में घूम रहे थे। पुलिस को दी शिकायत में नीरज के पिता विनोद कुमार ने बताया देर रात को उन्हें नीरज के मोबाइल से कॉल आया, जिसके बाद कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि नीरज को काफी ज्यादा चोटें लगी हैं। इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पर पुलिस पहले ही पहुंच गई थी। इसको बाद नीरज को अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया।
वहीं, नीरज को अस्पताल लाने से पहले सूरज को भी घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर गए थे, जहां से उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। लेकिन सूरज ने कागजी कार्रवाई के दौरान ही दम तोड़ दिया। विनोद कुमार ने बताया कि नीरज और सूरज दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त थे।
परिजनों ने 12 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
इस दोहरे हत्याकांड के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि कई युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से नीरज और सूरज की हत्या की है। इनमें हैप्पी तोमर, गौरव उर्फ जलेबी, गौतम, जोनी, गजनी, आर्यन उर्फ मोटा, सन्नी बंजारा, रणजीत, मोदा, कुलदीप, अरुण और विकुल शामिल हैं।
परिजनों ने बताया कि नीरज अपने घर का इकलौता बेटा था और 10वीं कक्षा में पढ़ता था। वहीं, सूरज मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है, लेकिन उसके पिता कई सालों से पानीपत में रह रहे थे। सूरज ने भी 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और रात में कपड़ों के गोदाम में मजदूरी का काम करता था।
होली के झगड़े से जुड़ा है मामला
मंगलवार को हुए इस दोहरे हत्याकांड को होली के दिन हुए झगड़े से जोड़ा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, होली के दिन सूरज के भाई गोविंदा की पड़ोस के युवक से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद पड़ोसी ने गोविंदा की पिटाई भी की थी। हालांकि इस मामले को सुलझा दिया गया था।
इसके बाद सोमवार के दिन किसी ने पड़ोसी के युवक की पिटाई कर दी, जिसने होली के दिन सूरज के भाई गोविंदा की पिटाई की थी। इसका शक गोविंदा और उसके भाई सूरज पर गया। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने मंगलवार को रास्ते में घेरकर चाकू मार दिया। इसकी जानकारी पड़ोस के रहने वाले जॉनी ने सूरज के परिजनों को दी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS