बेटी की इज्जत का सौदा : नाबालिग से गैंगरेप मामले में मां-बाप ने समझौते के नाम पर लिए 4.25 लाख, बिचौलिया 40.75 लाख हड़प गया

हरियाणा के पानीपत के काबड़ी गांव में गैंगरेप के मामले में ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने के आरोप में लड़की के माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;

Update: 2025-02-27 13:38 GMT
The accused who facilitated the compromise has been caught by Panipat Police.
पानीपत पुलिस की गिरफ्त में समझौता करवाने वाला आरोपी।
  • whatsapp icon

बेटी की इज्जत का सौदा : हरियाणा के पानीपत के काबड़ी गांव में गैंगरेप के मामले में ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने के आरोप में लड़की के माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से वसूले गए लाखों रुपये बरामद कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी माता-पिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, इस मामले में समझौता करवाकर 45 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपी को पुलिस पहले से गिरफ्तार कर चुकी है।

परिवार को डराकर बिचौलिया 45 लाख रुपये ले गया

एक व्यक्ति ने एसपी ऑफिस में शिकायत दी थी कि उसके भतीजों के खिलाफ 22 अक्तूबर 2024 को थाना पुराना औद्योगिक में नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुराचार व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसने गुहार लगाई थी कि यह आरोप झूठे हैं। इसके 2-3 दिन बाद काबड़ी निवासी नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उनके परिवार से मिला। उसने मामले में पैसे देकर समझौता करने का दबाव बनाया। हमने अपने बच्चों के बेकसूर होने की बात कही तो उसने कानून का हवाला देते हुए जेल में सड़ाने की धमकी दी। मामले में इज्जत व डर के मारे हमने पैसे देने की हां भर दी। आरोपी नेमपाल 31 अक्टूबर को गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में आया और 45 लाख रुपये में समझौता किया। आरोपी हमसे उसी दिन 45 लाख रुपये ले आया। इसके बाद आरोपी नेमपाल फिर 5 लाख रुपये मांगने लगा। 

40 लाख रुपये पुलिस कर चुकी बरामद

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि नवंबर 2024 में मामले का खुलासा करते हुए काबड़ी निवासी आरोपी नेमपाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी नेमपाल ने बताया था कि वसूले गए 45 लाख रुपये में से 5 लाख रुपये खर्च हो गए। पुलिस ने आरोपी नेमपाल से बचे 40 लाख रुपये बरामद कर लिए थे। 

दोबारा पूछताछ में माता-पिता का नाम सामने आया

पुलिस ने 25 फरवरी को आरोपी नेमपाल को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दोबारा से पूछताछ की। इस बार आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दुराचार पीड़िता नाबालिग के माता-पिता के साथ मिलकर वसूली का खेल रचा था। पीड़िता के माता-पिता को तो 5 लाख रुपये वसूली की बात कही थी, जबकि नेमपाल ने आगे 45 लाख रुपये लिए। इसमें से 4 लाख 25 हजार रुपये दंपती के बैंक खातों में डाल दिए थे। 75 हजार रुपये उसने खर्च कर दिए और 40 लाख रुपये उसके कब्जे से पुलिस द्वारा पहले बरामद किए जा चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया। 
 

Similar News