हरियाणा का यह गांव स्ट्रीट लाइटों से होगा रोशन, मंत्री कृष्ण लाल बोले- बस स्टैंड पर शौचालय भी बनेंगे

Krishan Lal Panwar Visit Panipat: पानीपत में आज हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार आए थे। यहां उन्होंने इसराना विधानसभा के गांव मतलौडा में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुभारंभ किया है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों और गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव की फिरनी पर 16 लाख 50 हजार रुपए की लागत से 75 स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी। स्ट्रीट लाइट लगने से रात के समय लोगों को सुरक्षित महूसस होगा।
बस स्टैंड पर शौचालय बनेंगे
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि गांव की फिरनी की कुल लंबाई करीब 4 किलोमीटर है, जिस पर हर 50 मीटर की दूरी पर 90 वॉट क्षमता वाली एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। स्ट्रीट लाइट लगने से गांव सुंदरता में बढ़ोतरी होगी, इसके साथ ही रात के समय लोग आसानी से आ-जा सकेंगे। मंत्री पंवार ने बताया कि ग्राम मतलौडा के बस स्टैंड पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करीब 4 लाख रुपए की लागत से दो शौचालयों को बनाया जाएगा।
यह सुविधा विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी। पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव में मूलभूत सुविधाएं, जैसे सड़क, जल निकासी, बिजली, स्वच्छता और सामुदायिक ढांचे सुलभ कराए जाएं।
Also Read: सरकारी स्कूलों में सिखाया जाएगा योगा, 857 योग टीचर्स की होगी भर्ती
2024 में भी लगाई थी स्ट्रीट लाइट
मंत्री कृष्ण लाल पंवार का यह भी कहना है कि राज्य के सभी गांवों की फिरनियों को पक्का करने का काम भी किया जा रहा है। सरकार की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर पक्की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो। उन्होंने बताया कि पहले फेज में 2024 में गांवों की फिरनियों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में रोशनी हो ग्रामीणों की सुविधा और सम्मान प्रदेश की सरकार की पहली प्राथमिकता है।
Also Read: केमिकल युक्त पानी का नहीं हुआ समाधान, CM सैनी और NGT के आदेश का उल्लंघन
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS