पानीपत: एक कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं, एफएसएल (FSL) एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के फोन को कब्जे में लिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

कंपनी में पल्लेदारी का करता था काम

जानकारी अनुसार ज्योति कॉलोनी निवासी युवक अनुराग पिछले चार साल से किराए पर रहता था और एक कंपनी में पल्लेदारी का काम करता था। अनुराग के सुमन नामक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। मृतक ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर पंजाबी सिंगर स्व. सिद्धू मुसेवाला के गाने का स्टेटस लगाया, जिसमें वह अपनी मां से माफी मांग रहा है। प्रेमिका को बताया कि आज उसका इस दुनिया में आखिरी दिन है। वह आत्महत्या (Suicide) कर लेगा, क्योंकि वह टूट चुका है। देर रात तक प्रेमिका से कभी मैसेज, तो कभी कॉल के जरिए उसकी बात होती रही। इसके बाद दुपट्टा से फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया।

प्रेमिका से सोशल मीडिया पर की बात

आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपनी मां के नाम माफी मांगने वाला गाना स्टेट्स पर लगाया और प्रेमिका से देर रात तक सोशल मीडिया पर बात की। उसे सुसाइड करने की बात भी बताई। प्रेमिका उसे मैसेज के जरिए ऐसा न करने की बात कहती रही। सुबह परिजनों को युवक का शव फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतारा और सिविल अस्पताल (Civil Hospital) भिजवाया। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।