Two Policemen Suspended In Panipat: हाल ही में हरियाणा के पानीपत में पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर एक गोरक्षक की चोटी खींचकर पिटाई की थी। इस मामले की जांच के बाद SP लोकेंद्र सिंह ने 4 कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इसमें 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, एक एसपीओ को भी बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है, जो कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी पर लगाया गया था।
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
बता दें कि बीते बुधवार को एक गोरक्षक की पुलिस ने पिटाई की थी। गोरक्षक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पशु तस्करों की 2 गाड़ियों को बिना कार्रवाई के जाने दिया। इस पर जब उसने विरोध किया, तो पुलिस ने बीच सड़क पर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। गोरक्षक ने इस मामले की शिकायत पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह को दी, जिसके बाद SP ने मामले की जांच के आदेश दिए।
शिकायत के बाद महज 10 घंटों में रिपोर्ट आ गई, जिसके बाद तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया। इस मामले में RV 560 के इंचार्ज EHC सुशील और सनौली नाका इंचार्ज EASI शिवकुमार को सस्पेंड करने के साथ ही SPO सकंद को बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा गाड़ी के ड्राइवर कुलदीप को ड्यूटी से हटाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग से सिफारिश की गई है।
ये भी पढ़ें: Haryana Police: सीनियर्स से परेशान होकर हरियाणा के ASI ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट भी छोड़ा
ये है पूरा मामला
दरअसल, पानीपत के सनौली रोड के रहने वाले करन ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 16 अप्रैल को अवैध पशु तस्करी की सूचना मिलने पर उसने थाने में सूचित किया। इसके बाद सनौली थाने की पुलिस यमुना नाके पर तैनात हो गई। साथ ही करन ने डायल 112 को भी सूचित कर दिया। इस बीच पानीपत की ओर से एक बोलेरो आई, जिसे पुलिस की मदद से रुकवाया गया। उस गाड़ी में 6 पशुओं को ठूंस कर भरा गया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गाड़ी सवार लोगों के पास कोई रसीद भी नहीं थी, इसके बावजूद नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद एक और ट्रक आता है, जिसमें करीब 25 से ज्यादा भैंस थी। करन ने बताया कि दोनों गाड़ियों को यमुना नाके पर रोका गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद वो गाड़ियां उत्तर प्रदेश की ओर जाती हुई दिखाई दी।
शिकायत करने पर पुलिस ने की पिटाई
गाड़ियों को यूपी की ओर जाते देख करन ने डायल-112 के पुलिसकर्मियों से सवाल किया तो उन्होंने उससे बदतमीजी की। इसके बाद उसकी चोटी खींचकर उखाड़ने की कोशिश की और खूब पिटाई भी की। इतना ही नहीं उससे पहले डायल-112 के पुलिसकर्मियों ने उसे रिश्वत देने की भी कोशिश की थी। गोरक्षक करन का कहना है कि यह पुलिसकर्मी पशु तस्करों के साथ मिले हुए हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में HSVP की बड़ी कार्रवाई : सड़क किनारे बने अवैध मकानों को तोड़ा, महिलाओं ने किया जमकर विरोध