Panipat Traffic Advisory: पानीपत में कल यानी 9 दिसंबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। पीएम मोदी की रैली को लेकर भी हरियाणा सरकार की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई हैं। दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध कर लिए गए हैं। पानीपत में भी  पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह ने लोगों से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने लोगों से कहा कि जारी एडवाइजरी के मुताबिक तय मार्गो का इस्तेमाल करें।

कल का ट्रैफिक प्लान

कल यानी 9 दिसंबर को यमुना एन्क्लेव का गेट नंबर  1 और 2 बंद रहेगा। यहां रहने वाले लोग कल  इन गेट की बजाय राधा स्वामी सत्संग रोड का इस्तेमाल करेंगे। सेक्टर 18 मे रहने वाले लोग आने-जाने के लिए टोल प्लाजा के साथ एचएसवीपी ऑफिस के सामने वाली सड़क का इस्तेमाल करेंगे।

सेक्टर 13, 17 और 18 में रहने वाले लोगों को दिल्ली जाने के लिए यमुना एन्क्लेव से यूटर्न लेकर जाना होगा।  बलजीत नगर नाका से शहर से पानीपत के सनौली रोड पर बड़े वाहन आते हैं। कल यह वाहन सेक्टर 25 और 29  बाइपास से होकर जीटी रोड का इस्तेमाल करेंगे।

डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कॉमर्शियल वाहन का आना बंद रहेगा। लेकिन यह वाहन गोहाना बाईपास का इस्तेमाल करेंगे। दूसरी तरफ जींद से कॉमर्शियल वाहन जो करनाल, कुरुक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाते हैं। इन वाहनों को शेरा, धर्मगढ़, मूनक गांव से होकर असंध रोड का इस्तेमाल करेंगे।

पानीपत रिफाइनरी की ओर से आने वाले कॉमर्शियल वाहन पानीपत के जीटी रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को नारा व मतलौडा के रास्तों से होते हुए जाना होगा। वहीं शहर के बीच से गुजरने वाला एलिवेटेड नेशनल हाईवे-44 इस दिन सामान्य रूप से चलेगा।

दिल्ली से जो वाहन चंडीगढ़ के लिए जाते हैं उन्हें नेशनल हाईवे- 44 से होते हुए चंडीगढ़ आना पड़ेगा। पानीपत टोल प्लाजा पर बने बस स्टॉप पर कल कोई बस नहीं रुकेंगी। इसलिए टोल पर चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को बस अड्डे में ही उतरना पड़ेगा। 

Also Read: विनेश फोगाट का बृजभूषण सिंह पर पलटवार, बीजेपी का गुंडा बताया, बोलीं- देर से सही न्याय की चक्की में पिसोगे

आज का ट्रैफिक प्लान

अंसल सुशांत सिटी के गेट नंबर 1, 2 और 3 आज बंद कर दिए गए हैं। यहां रहने वाले लोगों को अंसल के पीछे बने गेट कृपाल आश्रम, बिल्लू का डेरा और गेट नंबर 4 बरसात रोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। बिचपड़ी गांव के रहने वाले लोगों को भी इस रूट का इस्तेमाल करना पड़ेगा। अजीजुल्लापुर गांव के रहने वाले लोग बरसत रोड की तरफ जा सकेंगे।

Also Read: हरियाणा कांग्रेस की हार पर मंथन, दीपक बावरिया ने कहा- मैं हूं जिम्मेदार..., करण दलाल बोले- कोर्ट जाएंगे