हरियाणा के पानीपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें वंदे भारत की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक लाइब्रेरी से पढ़ाई के बाद घर की ओर लौट रहा था। रास्ते में वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी, जिसकी स्पीड की वजह से हवा ने उसे अपनी तरफ खींच लिया और बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने हादसे की सूचना युवक के परिजनों को दी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

कुछ ही दिनों पहले बिहार से आया था युवक

हादसे में जान गंवाने वाले युवक के पिता उत्तम ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के गया जिले के मऊ गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा रोहित था। जिसकी इस हादसे में मौत हो गई। रोहित पानीपत के हरि नगर में रह रहा था। उसने हाल ही में बिहार से बीएससी पास की थी जिसके बाद लगभग 15 दिन पहले ही पानीपत आया था। वह बिशन स्वरूप कॉलोनी के एक लाइब्रेरी से अपने एग्जाम की तैयारियों में लगा हुआ था। हर दिन की तरह वह मंगलवार शाम को भी रेलवे फाटक के पास से गुजर रहा था। इस बीच संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने हादसे की बताई वजह

रोहित के पिता ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें पुलिस से मिली थी। पुलिस के मुताबिक जब रोहित रेलवे के फाटक के पास से गुजर रहा था, उसी समय वहां वंदे भारत ट्रेन आ गई। ट्रेन की स्पीड की हवा से वहां से गुजर रहे रोहित ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रेन ने उसे अपनी ओर खींच लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: गोहाना में दर्दनाक सड़क हादसा: तूड़े से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत