Rewari: प्रजापति चौक के निकट वीरवार देर रात रिश्ते में जीजा लगने वाले युवक को साले ने कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मामूली कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। मृतक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और समाजसेवी मेजर डॉ. टीसी राव का भतीजा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम
जाटूसाना की ढाणी निवासी 35 वर्षीय राहुल यादव सिक्योरिटी एजेंसी चलाता था। वह वीरवार को ही भोपाल से अपने दोस्त लाला गांव निवासी दीपक के साथ रेवाड़ी आया था। रिश्ते में राहुल के साले लगने वाले लिलोढ़ निवासी अमित पटवारी का सनसिटी में फ्लैट है, जिसे खाली रहने के कारण राहुल भी यूज करता रहा है। भोपाल से लौटने के बाद राहुल और दीपक ने लाला निवासी प्रवीन को भी वहां बुला लिया। तीनों मिलकर शराब का शौक फरमा रहे थे। इसी दौरान राहुल के पास अमित पटवारी का फोन आ गया। राहुल ने अमित को भी फ्लैट पर बुला लिया। अमित अपने साथ अपने तीन दोस्तों को लेकर वहां पहुंच गया। सभी ने वहां बैठकर शराब का सेवन किया। शराब कम पड़ जाने के कारण वह पास में ही प्रजापति चौक के ठेके पर और शराब लाने के लिए चले गए। इस विवाद के बाद अमित का गुस्सा शांत होने की बजाय बढ़ गया।
ठेके पर दोनों रिश्तेदारों में हुआ विवाद
बताया गया है कि शराब ठेके पर राहुल और अमित पटवारी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दीपक और प्रवीन ने बीच-बचाव करा दिया। इसके बाद दीपक और प्रवीन वहां से अमित के फ्लैट की ओर गाड़ी लाने के लिए चले गए। इसी दौरान अमित पटवारी तेज गति से अपनी कार दौड़ाकर लाया और सामने खड़े राहुल पर चढ़ा दी। कार में उसके तीन दोस्त भी सवार थे। गाड़ी उसकी छाती के ऊपर से गुजर गई। दीपक और प्रवीन आए तो राहुल गंभीरावस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। दोनों उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
चार लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
सदर थाना एसएचओ रजनीश ने बताया कि राहुल और अमित के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके पीछे परिजन पुरानी रंजिश बता रहे हैं। परिजनों ने अमित व तीन साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही मामले का पटाक्षेप करेगी।