Logo
Kidney operation in Rewari: रेवाड़ी में एक महिला की दाईं की जगह बाईं किडनी का ऑपरेशन कर दिया था, जिसके बाद परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Kidney operation in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक निजी अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल डॉक्टर ने महिला की किडनी का गलत ऑपरेशन कर दिया। दरअसल महिला की दाई किडनी की जगह डॉक्टर ने बाई किडनी का ऑपरेशन कर दिया। जब इसका खुलासा हुआ तो डॉक्टर ने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया, लेकिन ऑपरेशन के कागजात व रिपोर्ट से डॉक्टर की लापरवाही का पर्दाफाश हो गया।

तुरंत ऑपरेशन की सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय कुमार राठी गुरुग्राम के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी का नाम गुड्डी है। 13 फरवरी को उनकी पत्नी के पेट में अचानक दर्द उठा था, जिसके बाद वह अपनी पत्नी को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टर ने गुड्डी का अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें पता लगा कि गुड्डी की दाईं किडनी में स्टोन है। वहां से गुड्डी को डॉक्टर ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के पास निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। इसके बाद अस्पताल में डॉक्टर अशोक गुप्ता ने अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखी फिर एक्स-रे किया और तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। देर शाम तक डॉक्टर गुप्ता ने पथरी का ऑपरेशन कर दिया।

दवा देने में भी बरती गई लापरवाही

गुड्डी के परिजनों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि ऑपरेशन के बाद स्टाफ की तरफ से दवा देने में भी चूक हुई थी। ऑपरेशन के दो दिन बाद गुड्डी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया और 5-6 दिन बाद आकर चेकअप कराने के लिए कहा गया। घर जाकर जब अजय ने डिस्चार्ज की रिपोर्ट देखी तो पता लगा कि गुड्डी की दाईं की जगह बाईं किडनी का ऑपरेशन कर दिया गया है। इसके बाद अजय ने इस बारे में अस्पताल के स्टाफ को बताया तो उन्होंने कहा कि शायद रिपोर्ट गलत बन गई होगी। इसके बाद अजय वापस गुड्डी को लेकर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद डॉक्टर ने फिर से गुड्डी का अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और सीटी स्कैन किया, लेकिन इसकी रिपोर्ट नहीं दी।

फ्री ऑपरेशन करने का लालच

अजय कुमार ने 23 फरवरी को दोबारा डॉक्टर अशोक से मुलाकात की। डॉक्टर ने कहा कि हमारी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है, ऑपरेशन बिल्कुल सही है। अजय ने डॉक्टर से कहा कि जब बाईं किडनी में उनकी पत्नी को कोई परेशानी ही नहीं थी, तो ऑपरेशन किस चीज का किया गया है। अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए डॉक्टर ने दाईं किडनी का फ्री ऑपरेशन करने का ऑफर दिया, लेकिन अजय ने डॉक्टर के ऑफर से इनकार कर दिया। अजय ने कहा कि डॉक्टर अशोक गुप्ता की लापरवाही की वजह से उसकी पत्नी का जीवन खतरे में है। जिसकी वजह से उसका पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है।

Also Read: जींद के नरवाना में अनियंत्रित स्कूल वैन पलटी, 15 बच्चे थे सवार

मेडिकल बोर्ड की जांच में हुआ खुलासा

बता दें कि यह मामला 5 महीना पुराना है, लेकिन अब पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर नगर के सिटी थाना में डॉक्टर व अस्पताल के खिलाफ रविवार को शिकायत दी गई है। इस मामले में गोकल गेट चौकी इंचार्ज नरेश कुमार का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद नागरिक अस्पताल से संपर्क किया गया। मेडिकल बोर्ड की जांच में यह साफ हो गया है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से दाईं की जगह बाईं किडनी का ऑपरेशन किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487