रेवाड़ी में मरीजों की जान से खिलवाड़ : बिना डॉक्टर चल रहा पूरा अस्पताल, फार्मासिस्ट ही देता था मरीजों को दवाइयां, सीएम फ्लाइंग का छापा

CM Flying raids in Rewari : रेवाड़ी के पातुहेड़ा गांव में बिना डॉक्टर के ही चल रहे अस्पताल पर छापा पड़ा है। सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर इस अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल में मरीजों का इलाज कोई डॉक्टर नहीं करता था, ब्लकि फार्मासिस्ट के भरोसे ही सारे मरीज थे। संचालक को दस्तावेज पेश करने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया गया है। अगर वह दस्तावेज पेश नहीं कर पाया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
टेस्ट से लेकर एक्सरे तक की सुविधा, लेकिन डॉक्टर नहीं
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी पातुहेड़ा औद्योगिक एरिया में आरके के नाम से एक अस्पताल चल रहा है, जिसमें कोई डॉक्टर नहीं है। एक फार्मासिस्ट बिशनपुर निवासी रविंद्र ही मरीजों का इलाज करता है। इस सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग के एएसआई मनोज ने सिविल अस्पताल के डॉ. अभिषेक राव, जिला औषधी नियंत्रक रजनीश कुमार और कसोला पुलिस के साथ छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग के अनुसार अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि फार्मेसी चलाने वाला रविंद्र ही मरीजों का उपचार करता है। अस्पताल में टेस्ट कराने से लेकर एक्स-रे तक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रविंद्र से अस्पताल चलाने संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। सीएम फ्लाइंग ने अस्पताल को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल काफी दिनों से बिना डॉक्टर के चलाया जा रहा है, जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा था।
15 दिन में जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविंद्र से अस्पताल चलाने के दस्तावेज मांगे गए तो उसने 15 दिन का समय मांग लिया। इसके बाद आईएमसी एक्ट के तहत उसे नोटिस दिया गया। अगर इस अवधि में वह अस्पताल चलाने संबंधी दस्तावेज पेश नहीं कर पाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : बाप ही निकला बेटे की हत्या का मास्टरमाइंड : नौकर को सुपारी देकर कटवाया बेटे का गला, पुलिस ने चित्ता बुझा जुटाए सबूत
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS