Rewari Robbery: 'बंदूक की नोंक पर ननद-भाभी के कपड़े उतरवाए, फिर लूट...', रेवाड़ी की यह घटना हिला देगी आपको

Rewari Robbery Case: रेवाड़ी में 7 बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर कैश और कीमती जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।;

Update: 2025-04-08 08:06 GMT
Rewari Robbery Case
रेवाड़ी में परिवार को बंधक बनाकर लूट।
  • whatsapp icon

Rewari Robbery Case: रेवाड़ी में 7 बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने वारदात से पहले बदमाशों ने गन पॉइंट पर घर की महिलाओं के कपड़े तक उतरवा दिए। इसके बाद उनके साथ छेड़छाड़ की, साथ ही न्यूड वीडियो भी बनाया। इसके अलावा घर के पुरुषों को चाकू दिखाकर कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद बदमाश नकदी-जेवरात और कीमती जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए।

देर रात घर में घुसे बदमाश

पुलिस पूछताछ में रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पूरी वारदात के बारे में बताया। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका परिवार हिसार के नारनौंद का रहने वाला है। महिला का कहना है कि 3 अप्रैल की रात को वह अपने बच्चे समेत ननद के साथ सो रही थी। जबकि दूसरे कमरे में महिला का पति भी सो रहा था। उस दौरान 1 बजे करीब 8 आदमी चाकू, पिस्टल धारधार हथियार लेकर कमरे में घुस गए। बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।

महिलाओं की बनाई न्यूड वीडियो

बदमाशों ने दोनों महिलाओं को गनपॉइंट पर रखकर कहा कि 'तुम्हारे घर में जो भी नकदी-जेवरात और कीमती सामान है, वह सब हमारे हवाले कर दो। अपने मोबाइल भी हमें दे दो। हमने डर के मारे अपने मोबाइल दे दिए।' इसके बाद बदमाशों ने ननद और भाभी के कपड़े तक उतरवा दिए और न्यूड वीडियो बनाई। महिलाओं ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। महिला बताया कि बदमाशों ने उसके पति के साथ मारपीट भी की और उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया।

बदमाशों ने फर्श भी खोदा 

बदमाशों ने पीड़ितों से बंदूक की नोक पर कैश और जेवरात के बारे में जानकारी लेने के बाद घर के बक्से और अलमारी का ताला तोड़ दिया। बदमाशों ने 5 तोले सोने का हार, दूसरा 4 तोले सोने का हार, 4 तोले की सोने की 9 अंगूठी, 2 तोला का सोने का मंगल सूत्र, 1 तोला सोने के कानों के बाले, 1 तोला सोने का लॉकेट, छोटे बच्चे के सोने के चांद-सूरज, चांदी की 4 जोड़ी पायल, चांदी के 7 कड़ूले, चांदी की हसली, 18 तोला चांदी की पायल भी निकाल ली। ऐसा कहा जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने फर्श में भी कुछ गहने छिपा रखे थे, जिसे बदमाशों ने कुदाली से फर्श खोदकर अंदर छुपाए सभी गहने निकाल लिए।

ढाई घंटे तक वारदात को अंजाम दिया

बदमाश ढ़ाई घंटे तक लूटपाट करन के बाद घर में लगे कैमरों का DVR भी ले गए। जाते समय बदमाशों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताय तो अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। इतनी ही नहीं बदमाशों ने यह भी कहा कि वह उसके घर के आसपास ही रहते हैं। रेवाड़ी के SP का कहना है कि पीड़ित परिवार ने वारदात वाले दिन ही पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Also Read: गुरुग्राम में लुटेरों का सरगना गिरफ्तार, गला दबाकर लोगों को बनाते थे शिकार, फर्नीचर कारोबारी से की लूटपाट

पुलिस ने घर के आस-पास लगे CCTV भी खंगाले

SHO राजेंद्र कुमार का कहना है कि घर के आस-पास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले गए हैं, लेकिन कोई भी संदिग्ध नहीं दिखाई दिया। कोई भी संदिग्ध पैदल या गाड़ी में आता-जाता नहीं दिखा है। पुलिस अब आगे मेन रोड तक सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। SHO राजेंद्र कुमार का कहना है कि मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले में CIA की 2 टीमों के अलावा एक और पुलिस टीम इसमें लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए।

Also Read: हिसार में साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत, सीएम सैनी ने चलाई साइकिल, नशे के खिलाफ दिया संदेश

Similar News