दोस्त ही निकला हत्यारा, नशे ने ली जान : शराब पीने के दौरान झगड़ा होने पर दोस्त ने ही की थी हत्या

रेवाड़ी के नांगल तेजू में अक्टूबर में हुई युवक संजय की हत्या की गुत्थी सीआईए ने सुलझा ली है। दोस्त ने ही शराब के नशे में मामूली विवाद के बाद संजय की पत्थर से सिर फोड़कर हत्या की थी।;

Update:2025-03-13 17:42 IST
रेवाड़ी पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी।Murder accused in the custody of Rewari Police.
  • whatsapp icon

नशे ने ली दोस्त की जान : रेवाड़ी के नांगल तेजू में अक्टूबर में हुई युवक संजय की हत्या की गुत्थी सीआईए ने सुलझा ली है। दोस्त ने ही शराब के नशे में मामूली विवाद के बाद संजय की पत्थर से सिर फोड़कर हत्या की थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। 

नहर के पास मिला था युवक का शव

नांगल तेजू निवासी 35 वर्षीय संजय राजमिस्त्री का कार्य करता था। वह गत वर्ष 6 अक्टूबर को घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा। अगले दिन सुबह के समय संजय का शव नहर के पास एक मीट के खोखे के पीछे पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सीन आफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की थी। मृतक के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान थे। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उसके भाई मुकेश कुमार के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया था। एसपी मयंक गुप्ता ने मामले की जांच सीआईए रेवाड़ी को सौंपी थी।सीआईए ने जांच के बाद मूल रूप से झज्जर के बिरड़ निवासी यमन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। यमन अपने पिता के साथ नांगल उगरा में किराए के मकान में रहता था। 

दोनों मिलकर पी रहे थे शराब, झगड़ा होने पर हत्या

डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि घटना के संजय और यमन ने मिलकर शराब पी थी। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। हाथापाई होने के बाद यमन ने संजय के सिर पर पत्थर व र्इंट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीआईए ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लिया है। 

कई बार हुई थी गांव की पंचायत 

संजय हत्याकांड की जांच शुरू में बावल थाना पुलिस कर रही थी। कई दिनों तक गुत्थी नहीं सुझलने के कारण कई बार गांव की पंचायत एसपी से मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच सीआईए को सौंपी थी। सीआईए को जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि नांगल उगरा में रहने वाला यमन संजय की हत्या के करीब एक सप्ताह बाद ही कंपनी से नौकरी छोड़कर कहीं चला गया था। इसके बाद वह कहीं और नौकरी करने लगा था। शराब का आदी होने के कारण उसे वहां से भी नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह फिर से नांगल उगरा में आ गया था। यहां आने के बाद सीआईए ने उससे पूछताछ की तो उसने संजय की हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें : मेटावर्स में निवेश ने ली जान : 36 महीने में पैसे डबल करने का झांसा, 12 लाख वापस नहीं आए तो कारोबारी ने की सुसाइड

Similar News