Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में क्रेन सर्विस ऑफिस में बाइक सवार तीन युवकों ने कारिंदों से रंगदारी मांगी और मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर बणीपुर चौक के पास क्रेन सर्विस ऑफिस में बाइक सवार तीन युवकों ने कारिंदों से रंगदारी (Extortion) मांगी। साथ ही कारिंदों को गोली मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद कसोला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ऑफिस के पास ही एक मोबाइल कंपनी के सीसीटीवी की फुटेज से आरोपियों की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

बाइक पर सवार होकर आए आरोपी

ट्रैफिक थाने से चंद मीटर की दूरी पर डीबीजी कंपनी के पास बावल निवासी शीशराम का एसके फोरलिफ्ट नाम से ऑफिस है। मंगलवार सुबह उसके ऑफिस में चेतन और अमित मौजूद थे। वहां बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और कारिंदों से रंगदारी मांगी। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी। चेतन व अमित ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। दोनों तरफ से पथराव भी किया गया, जिसमें चेतन और अमित को चोटें आई। उन्हें बावल सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया। तीनों आरोपी पड़ोस के गांव ही रहने वाले बताए गए हैं, जो रंगदारी वसूल करने के लिए ऑफिस पहुंचे थे।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सूचना मिलने के बाद शीशराम अपने ऑफिस पहुंच गया। वहीं, सूचना के बाद कसोला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए ऑफिस के पास डीबीजी कंपनी में लगे सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज हासिल की। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

एक सप्ताह बाद दूसरी बड़ी घटना

बावल कस्बे में एक सप्ताह के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात हुई है। 11 नवंबर को कटला बाजार में सर्राफा व्यापारी की दुकान में लाखों रुपए की लूट हुई थी। उस वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इससे व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस लुटेरों का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

5379487