रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर खेड़ा बॉर्डर से ठीक पहले हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की लीज की एक बस में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। परिचालक की सूझबूझ से यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जो रेवाड़ी से जयपुर जा रहे थे। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी।

रेवाड़ी से जयपुर के लिए रवाना हुई थी बस

शाम को साढ़े 4 बजे अनुबंध के आधार पर चलने वाली एक बस सामान्य बस स्टैंड से जयपुर के लिए रवाना हुई। बस में सभी सीटों पर यात्री सवार थे। जब बस जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से लगगभ 10 किलोमीटर दूर थी, तो उसी समय बस के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। चालक ने सड़क किनारे बस खड़ी कर दी। परिचालक रवि कुमार ने सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया। यात्रियों के उतरते ही बस (Bus) में आग की लपटें उठने लगी। उसी समय दमकल विभाग को सूचना दी, परंतु दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही बस जलकर राख हो गई। अगर आग चलती बस में धधक जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

कई बार रास्ते में ब्रेकडाउन हो चुकी बस

रोडवेज कर्मचारियों के अनुसार यह बस पहले भी जयपुर जाते समय रास्ते में कई बार ब्रेकडाउन हो चुकी है। इसके बावजूद बस का समय पर मेंटिनेंस नहीं करवाया गया, जिस कारण बस आगजनी का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि परिचालक ने धुआं उठना शुरू होते ही यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया। यात्रियों को दूसरी बस में बैठाने के लिए उतारा गया था। इतनी ही देर में बस धूं-धूं कर जलने लगी। दमकल विभाग (Fire Department) की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं, हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।