Fraud With Soldier: रेवाड़ी से पूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दरअसल ठगों ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के नाम पर पूर्व सैनिक से लगभग 1.16 लाख रुपये ठग लिए हैं। घटना के बारे में सैनिक ने पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने सैनिक की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

पूर्व सैनिक को ठगों ने कैसे फंसाया?

पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व सैनिक रामनिवास का कहना है कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर 10 एचपी का सोलर पंप लगवाने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन किया था। छत्तीसगढ़ के रहने वाले आदर्श यादव ने रामनिवास को फोन किया था। फोन पर आदर्श यादव ने उसे बताया कि उसका सोलर पंप के लिए नंबर आ गया है।

आदर्श यादव ने कहा कि उसे सोलर पंप का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन 5600 रुपये देने होंगे। जिसके बाद रामनिवास ने पैसे जमा कर दिए। आदर्श यादव ने फिर से कॉल करके 17800 रुपये देने के लिए कहा। रामनिवास ने आदर्श यादव के बताए गए नंबरों पर राशि भेज दी। रामनिवास का आरोप लगाया कि आदर्श उससे बार-बार अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे डलवाता रहा।

पूर्व सैनिक से जून माह तक 1.16 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। बाद में उससे और पैसे डालने की बात कही, तो उसे ठगी का पता चला। 16 सितंबर को उसके नंबर पर कॉल आई कि उसका सोलर पंप का आवेदन कैंसिल हो गया है। उसकी रकम वापस भेज दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

Also Read: करनाल के PNB बैंक में घोटाला, कैशियर ने बैंक से गायब कर दिया करीब 60 लाख का कैश, ऐसे हुआ खुलासा

सैनिक ने न्याय के लिए लगाई गुहार

पूर्व सैनिक ने केस दर्ज कराने के लिए 21 जून को शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद रामनिवास आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बार-बार गुहार लगाता रहा। आखिरकार उसने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुका है, अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा। इसके बाद ही पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी का पता लगाने के प्रयास शुरू किए हैं।

Also Read: रेवाड़ी में साइबर ठगी, शेयर खरीदने में मोटे मुनाफे का लालच देकर दो दोस्तों को लगाया लाखों रुपये का चूना, केस दर्ज