रेवाड़ी में बदमाशों का खौफ : शराब ठेकों से कैश लेकर जा रहे कारिंदों को घेरकर पीटा, चार लाख लूट ले गए

रेवाड़ी में बदमाशों का खौफ : रेवाड़ी में रविवार रात खिजूरी के निकट शराब ठेकों से कैश कलेक्शन का कार्य करने वाले युवक व ठेके के सेल्समैन से मारपीट करते हुए बदमाश 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी भी की, परंतु बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
दो बाइक पर पांच बदमाश आए और मारपीट कर लूट ले गए
सेविन वाइन्स पर कैश कलेक्शन का कार्य करने वाले खलियावास मोहल्ला धारूहेड़ा निवासी सौरव ने बताया कि वह संगवाड़ी, भूडला, पांचौर, निगानिवास व संगवाड़ी के वरुणा आदि शराब ठेकों से कैश कलेक्शन का कार्य करता है। रविवार की रात वह शराब ठेकों से नकदी इकट्ठी करने के बाद खिजूरी के पास पिकअप गाड़ी लेकर गया था। रात को करीब 10 बजे सब वेंड पर कार्य करने वाला सेल्समैन उसे कैश देने के लिए गाड़ी के पास आ गया। इसी दौरान दो बाइकों पर 5 युवक वहां आ गए। वहां आते ही उन लोगों ने उसके व विकास के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। पिकअप गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। सौरव ने पुलिस शिकायत में बताया कि पांचों नकाबपोश युवक गाड़ी का साइड का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा कैश बैग लेकर फरार हो गए। बैग में ठेकों से कलेक्ट किया हुआ करीब 4 लाख रुपये कैश था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।
नाकेबंदी के बावजूद हाथ नहीं आए बदमाश
सौरव ने बताया कि घटना के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने बाद पुलिस ने बदमाशों को काबू करने के लिए नाकेबंदी भी की, परंतु पुलिस उन्हें काबू नहीं कर पाई। सौरव और सेल्समैन को काफी चोटें आई हैं। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने लूट का केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : मासूम बेटे को जहर दे खुद भी खाया : पक्की नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये और जमीन हड़पी, एसडीओ पर केस
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS