रेवाड़ी: पाडला की सीमा में राजस्थान के हुडिया के पास पड़ने वाली जमीन में कड़बी और ट्रैक्टर को आग लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया। आगजनी के आरोप में जिस व्यक्ति व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, उसी व्यक्ति ने पलटवार करते हुए माजरा के कई लोगों पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग (Firing) करने का आरोप लगाया। अब देखना यह है कि पुलिस मामले में किस प्रकार जांच को आगे बढ़ाती है।
ट्रैक्टर व कबड़ी में लगाई थी आग
24 नवंबर को हुडिया के रास्ते पर जमीन पर कड़बी लाने के लिए गए माजरा के लोगों ने आरोप लगाया कि जमीन पर काश्त करने वाले लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट करते हुए कड़बी में आग लगा दी। ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया। थाना खोल पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। वहीं इस मामले में अब राजस्थान के हुडिया खुर्द निवासी शेरसिंह ने आरोप लगाया कि माजरा के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने आकर उसकी कई एकड़ सरसों की फसल को नष्ट कर दिया और एक व्यक्ति ने पिस्तोल से फायर करते हुए जान से मारने की धमकी (Threat) दी है। यह लोग जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आए थे।
पहले दी फोन पर धमकी
शेरसिंह ने आरोप लगाया कि माजरा के एक व्यक्ति ने दो दिन पहले ही उसके पोते को फोन पर धमकी दी कि अगर उनकी ओर से जोती जा रही जमीन को खाली नहीं किया, तो वह उस पर जबरन कब्जा कर लेंगे। इसके बाद से ही उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। वहीं, उसके खेतों में सरसों की फसल को नष्ट करते हुए उसके ऊपर फायरिंग की गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।