Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में एक जनवरी से विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09635/09636 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी से 30 जून तक विस्तार किया जा रहा है।

रेवाड़ी: रेलवे की ओर से रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में एक जनवरी से विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ (CPRO) कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09635/09636 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी से 30 जून तक विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत ही रहेंगे।

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल सेवा प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर बगड़ी नगर-सोजत रोड स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या-561 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया गया। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा, जिसके कारण 26 व 27 दिसंबर को रानीखेत एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 27 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करके परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड व फुलेरा होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा बुधवार को काठगोदाम से प्रस्थान करने पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड व जोधपुर होकर संचालित की गई।

आजमगढ़-मदार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

उर्स मेला 2025 पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे की ओर से आजमगढ़-मदार अजमेर-आजमगढ़ उर्स मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे (Railway) के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 05105 आजमगढ़-मदार अजमेर उर्स मेला स्पेशल आजमगढ़ से 3 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8 बजे मदार अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05106 मदार अजमेर-आजमगढ़ उर्स मेला स्पेशल मदार से 7 जनवरी को रात 9:25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

5379487