रेवाड़ी: जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चलने के कारण रेल यातायात प्रभावित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2-3 पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण हरियाणा रूट की 8 ट्रेन 14 और 15 दिसंबर को आंशिक तौर पर रद्द रहेंगी। इसके अलावा 2 ट्रेन रेगुलेट और एक-एक ट्रेन री शेड्यूल व मार्ग परिवर्तित रहेगी।

प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक रद्द रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 15 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 14 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12195 आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा 15 दिसंबर को आगराफोर्ट से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 15 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।

यह गाड़ियां भी रहेंगी आंशिक रद्द

गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 15 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12016 अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा 15 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा 15 दिसंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करके अजमेर तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12992 जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 15 दिसंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी।

इन रेलसेवाओं का रहेगा मार्ग परिवर्तित

गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा 14 दिसंबर को पोरबंदर से प्रस्थान करके परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेगुलेट व री शेड्यूल रेलसेवाएं

गाड़ी संख्या 12404 लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा 15 दिसंबर को लालगढ से प्रस्थान करके ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा 21 व 28 दिसंबर को गोरखपुर से प्रस्थान करके मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 15 दिसंबर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।