रेवाड़ी: रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखंडों के बीच ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कार्य के कारण रेलसेवाएं रद्द, आंशिक रद्द, मार्ग परिवर्तित व री-शड्यूल रहेगी। ऐसे में यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है।
प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 09630 फुलेरा-जयपुर रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09629 जयपुर- फुलेरा रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी रेलसेवा तथा गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल रेलसेवा 28 व 29 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर रेलसेवा 29 व 30 सितंबर को रद्द रहेगी।
यह रेल सेवाएं रहेंगी आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा 27 सितंबर को हैदराबाद से प्रस्थान करके अजमेर तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा 29 सितंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 29 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12016 अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों पर भी रहेगा असर
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर रेलसेवा 28 सितंबर को जबलपुर से प्रस्थान करके सांगानेर तक संचालित होगी। यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर रेलसेवा 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12195 आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा 29 सितंबर को आगराफोर्ट से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
ये गाड़ियां भी रहेंगी आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करके फुलेरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा 29 सितंबर को जयपुर के स्थान पर फुलेरा से संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों को भी किया आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर-जयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को उदयपुर से प्रस्थान करके अजमेर तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12992 जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20979 उदयपुर-जयपुर रेलसेवा 29 सितंबरको उदयपुर से प्रस्थान करके अजमेर तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20980 जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर रेलसेवा जो 28 सितंबर को भोपाल से प्रस्थान करके फुलेरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों का रहेगा मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 29 सितंबर को अजमेर से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर व जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली रेलसेवा 28 सितंबर को भुज से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडुी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इन गाड़ियों का भी बदला मार्ग
गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा 29 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 29 सितंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 28 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रींगस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
प्रारम्भिक स्टेशन से री शड्यूल रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा 29 सितंबर को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 27 सितंबर को भोपाल से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे द ेरी से प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा 29 सितंबर को इंदौर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।