Rewari News: रेवाड़ी के इन इलाकों में ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

Night Shelters in Rewari
X
रेवाड़ी के रैन बसेरे।
ठंड बढ़ने के साथ ही हरियाणा के रेवाड़ी में सर्दी से बचाव के लिए कई सुविधाओं के साथ रैन बसेरे तैयार कर दिए गए हैं।

Rain Basera in Rewari: देश में देर से ही सही लेकिन ठंड ने दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी और जनवरी फरवरी में पीक पर होगी। ऐसे में हम लोग तो अपने घरों में गर्म कपड़ों और रजाई में ठंड का आनंद लेते हैं लेकिन परेशानी उन लोगों को होती है, जिनके पास अपना घर नहीं होता। ऐसे लोग फुटपाथों और गलियों के किनारों पर बने चबूतरे पर सोने को मजबूर होते हैं।

रैन बसेरों में होगी ये व्यवस्था

हालांकि, हरियाणा सरकार ने बेघरों को सर्दी से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्था की है। हरियाणा के रेवाड़ी में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को आश्रय देने के लिए जिला प्रशासन ने रेवाड़ी, बावल और कोसली में रैन बसेरों की व्यवस्था कर दी है। इन रैन बसेरों में पुरुषों और महिलाओं के लिए जरूरत के हिसाब से गद्दों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कंबल, रजाई और भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है।

ये भी पढ़ें: शरीर में गर्माहट ले आएगा बाजरा खिचड़ा, ताकत से भरपूर, विंटर सीजन के लिए है परफेक्ट डिश

क्यों है रैन बसेरों की जरूरत

सर्दियों में देश के अलग-अलग कोनों से ठंड से मौत होने की खबरें आती रहती हैं। दूरदराज से आने वाले गरीब लोगों को सर्दी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें सर्दियों में सिर छुपाने के लिए जगह और भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। रेवाड़ी में रैन बसेरों की जरूरत इसलिए भी थी क्योंकि रात में साढ़े आठ बजे के बाद बहादुरगढ़, झज्जर और रोहतक की तरफ जाने के लिए कोई बस नहीं है। रेलवे स्टेशन पर बने वेटिंग रूमों में काम चल रहा है। ऐसे में लोग रैन बसेरों में आश्रय ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लापता हुईं विनेश फोगाट: वायरल पोस्टर में किया जा रहा दावा, जानें क्या है पूरा मामला

इन छह जगहों पर बना रैन बसेरा

रेवाड़ी में छह जगहों पर रैन बसेरा बनाया गया है। रेवाड़ी शहर में पटवार घर व बस स्टैंड के पास रैन बसेरे की व्यवस्था है। बावल में थाना रोड वार्ड नंबर 10 के पास रैन बसेरा बनाया गया है। पुलिस स्टेशन के पास, पुराने फायर स्टेशन पर और धारूहेड़ा में संतोष धर्मशाला के पास रैन बसेरे का संचालन किया गया है

क्या बोले अधिकारी

अधिकारियों का कहना है कि ठंड में खुले में सोने वाले जरूरतमंदों, गरीब और असहाय लोगों को रैन बसेरों में आश्रय दिया जा रहा है। सुविधा के लिए रैन बसेरों में कंबल, रजाई, भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। लोगों को सर्दी से राहत पहुंचाना ही प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। कोई भी व्यक्ति ठंड में बाहर न सोए इसके लिए पूरी निगरानी के साथ जिला प्रशासन की टीम काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, खुद भी मंत्रियों संग देखी फिल्म

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story