Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में 10 दिन पहले ज्वेलरी शॉप पर हुई लाखों की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और दो दिन के रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

रेवाड़ी के बावल के कटला बाजार में ज्वेलरी शॉप पर 11 नवंबर को हुई लाखों रुपये की लूट के मामले को सीआईए ने सुलझा लिया है। पुलिस की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। वहीं अब पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

दरअसल, व्यापारी प्रीतम सोनी की दुकान पर बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश हथियारों के दम पर 50 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी और 30 हजार रुपये लूट ले गए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने प्रीतम के बेटे हितेंद्र के पैर में गोली मार दी थी। दिन दहाड़े हुए लूट ने कस्बे के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। जिसके बाद एसपी गौरव राजपुरोहित ने मामले की जांच और बदमाशों को पकड़ने के लिए सीआईए और पुलिस की चार टीमों का गठन किया था। सीआईए धारूहेड़ा ने कड़ी मशक्कत के बाद गुरूग्राम के हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे और रोहतक के सूर्या नगर निवासी सचिन उर्फ चीनू को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। 

व्यापारियों ने बनाया हुआ था दबाव
इस वारदात के बाद से ही कस्बे के व्यापारियों से लेकर स्वर्णकार संघ की ओर से पुलिस पर लुटेरों को जल्द काबू करने का दबाव बनाया हुआ था। व्यापारियों ने दो बार बैठक की थी। जिनमें पुलिस को चुनौती दी थी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो आंदोलन शुरू करेंगे। इससे पुलिस पर दबाव बना हुआ था।  विधायक डा. कृष्ण कुमार ने व्यापारियों के बीच जाकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया था कि लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

एसपी ने की पुलिस टीमों की सराहना

एसपी गौरव राजपुरोहित ने लूट के इस मामले को सुलझाने पर पुलिस टीमों के प्रयासों की सराहना की है। एसपी ने कहा कि लूट की वारदात के बाद से ही आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया था। पहचान में देरी के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी में समय लगा है। इस मामले में अन्य आरोपियों का पता लगाने और लूट का सारा माल बरामद करने के लिए उन्हें कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- हिसार में किसान की मौत पर बवाल: मुख्यमंत्री को सौंपी गई गलत रिपोर्ट, परिजन बोले- खुद की जमीन है

5379487