Logo
CM Saini Reached Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में महापंचायत के दौरान हुए हंगामे के बाद में सीएम सैनी गौरक्षक देवेंद्र कुमार के घर पहुंचे।

CM Saini Reached Rewari: रेवाड़ी में शनिवार को गोरक्षकों की महापंचायत के दौरान कुछ लोगों ने कांग्रेस विधायक का विरोध किया, जिसके बाद यहां पर हंगामा शुरू हो गया था। इसके बाद आज रविवार को सीएम नायब सैनी फिदेड़ी गांव में गौरक्षक देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू के घर पहुंचे। यहां उन्होंने गौरक्षक देवेंद्र के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही उन्होंने यहां मौजूद जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए और गौरक्षक के परिवार की हर संभव सहायता करने का ऐलान किया। इसके बाद सीएस ने परिवार के साथ बैठकर काफी देर तक बातचीत की।

संगठनों ने की थी महापंचायत

बता दें कि शनिवार को गोरक्षक देवेंद्र को न्याय दिलाने के लिए हिंदू संगठनों ने नई अनाज मंडी में महापंचायत की थी। इस महापंचायत में कई संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। इस दौरान फैसला लिया गया कि सोनू सरपंच का स्मारक बनाने के लिए जगह दी जाए और देशभर में गोहत्या बंद हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार गाय की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे और सोनू के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए।

महापंचायत के दौरान हुआ हंगामा

इस महापंचायत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव का विरोध कर रहे हैं। वे बोलने के लिए उठे तो लोगों ने शोर मचा दिया। हालांकि, मंच संभाल रहे लोगों ने कुछ देर में ही मामले को शांत करवा दिया। यहां पर पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र और रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव भी पहुंचे थे।

जब चिरंजीव राव ने महापंचायत में अपनी बातें रखी, तो हिंदू संगठनों के लोगों ने चिरंजीव राव का खुलकर विरोध किया। इस विरोध का कारण यह था कि नूंह हिंसा के बाद हिंदू संगठन के लोगों को उनके पिता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने गुंडा कहा। 

मुठभेड़ के दौरान हुई थी गोरक्षक की मौत

संगठनों के लोगों ने बताया कि पिछले दिनों गो तस्करों के साथ मुठभेड़ के दौरान गोरक्षक देवेंद्र कुमार के पेट में गोली लग गई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही  विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गोरक्षादल, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं, हिंदूवादी संगठनों और समस्त हिंदू समाज में भारी रोष था।

Also Read: मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई के दोनों बदमाश पुलिस गिरफ्त में, कोर्ट में होगी पेशी

न्याय न मिलने पर करेंगे आंदोलन

वहीं, जिला मंत्री राजकुमार यादव और गोरक्षा जिला संरक्षक राकेश ने बताया कि अगर दिए गए समय तक गोरक्षक को न्याय नहीं मिलता है तो विहिप, बजरंग दल, गो रक्षा दल, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं, हिंदूवादी संगठन और समस्त हिंदू समाज जल्द ही बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

jindal steel jindal logo
5379487