कोसली/रेवाड़ी: गांव शादीपुर में शुक्रवार शाम को पशुओं को पानी पिलाने गए करीब 15 वर्षीय किशोर की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। शनिवार को जोहड़ में उसका शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को जोहड़ से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जोहड़ पर लेकर गया था पशु
जानकारी अनुसार गांव शादीपुर के रहने वाला करीब 15 वर्षीय सीताराम शुक्रवार शाम को अपने साथी के साथ गांव के ही जोहड़ में पशुओं को पानी पिलाने के लिए गया। सीताराम पशुओं की रखवाली करने लगा तथा उसका साथी कहीं चला गया। कुछ देर बाद जब वह नहीं मिला और घर भी नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर परिजनों ने भी उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने सुबह जोहड़ में शव को तैरता देख परिजनों को सूचना दी। इसके बाद रोहड़ाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया।
कार की टक्कर लगने से युवक घायल
गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित खानपुर मोड़ पर कार की टक्कर लगने से गांव मुंडलाना का ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल युवक के भाई की शिकायत पर सदर थाना गोहाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।