Rewari News: परिवार को बदमाशों ने कमरे में बंधक बनाया, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर हुए फरार

Rewari News: रेवाड़ी के शाहपुर में चोर कमरे में सो रहे परिवार के सदस्यों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। एक आरोपी का पहचान पत्र कुछ दूरी पर मिलने के बाद उसी पर चोरी करने का संदेह जताया जा रहा है। बावल थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
पुलिस शिकायत में शाहपुर निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई मामन सिंचाई विभाग में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। वह रात को ड्यूटी पर गया था। उसके बच्चे मकान के एक कमरे में सो रहे थे। करीब 2:30 बजे जब मामा के बच्चे बाथरूम जाने के लिए उठे, तो उनका कमरा बाहर से बंद था। बच्चों ने उसे फोन पर सूचना दी। उसने मौके पर जाकर कमरा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। बाहर आने पर बच्चों ने देखा तो दूसरा कमरा खुला पड़ा है और कमरे का सामान बिखरा हुआ था।
यह जेवरात हुए मकान से चोरी
चोर कमरे की अलमारी से 1 सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने का ओम, 3 सोने की लोंग, 3 जोड़ी सोने के कान के कांटे, 1 जोड़ी सोने के कड़े, 1 जोड़ी चांदी के बच्चे के कड़े, 1 चांदी का सटका, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, 1 जोड़ी चांदी के कुंडल, चांदी के 25 सिक्के, 1 चांदी की तगड़ी, 3 चांदी के मंगलसूत्र, 1 जोड़ी चांदी के चांद-सूरज व 20 हजार रुपये चोरी कर ले गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
समाजिक संस्था का आई कार्ड पड़ा मिला
पुलिस के पहुंचने के बाद सुरेंद्र ने पैरों के निशानों का पीछा करना शुरू किया, तो मकान से 700 मीटर की दूरी पर जेवरात की खाली डब्बी पड़ी मिली। डब्बी के पास ही एक सामाजिक संस्था का आई कार्ड मिला, जो नांगल उगरा निवासी सुरेंद्र का है। आई कार्ड के आधार पर उसने संदेह जाहिर किया है कि सुरेंद्र ही उनके मकान में चोरी की है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS