Rewari Robbery Case: रेवाड़ी में कंपनी से ड्यूटी करने के बाद बाइक से घर जा रहे युवक को रोककर लूटपाट करने के मामले में बावल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूटी हुई बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से चार दिन की पुलिस रिमांड मिल गई है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के नाहरखेड़ा निवासी योगेश ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह 1 अक्टूबर की रात को कंपनी में ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने गांव जा रहे थे। रात को करीब 12 बजे जब वह पावटी बांध के पास पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रुकवा ली और उन्हें चाकू दिखाकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने फोन-पे से 3,380 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर किए और युवक की जेब में जो कैश था वो भी लूट लिया। फिर तीनों बदमाशों ने युवक की बाइक छीन ली और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने युवक की शिकायत पर 2 अक्टूबर को केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की।

Also Read: फतेहाबाद में दिनदहाड़े लूट, बंदूक की नोक पर दुकान से 20 हजार लेकर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ मामला 

तीनों आरोपी गिरफ्तार

छानबीन करते हुए पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के टोडरपुर निवासी योगेश व हेमंत और राजस्थान के ही जोनायचा खुर्द निवासी विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से बदमाशों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट किया जाएगा।