रेवाड़ी: बेटी का लगन देकर वापस लौट परिवार की गाड़ी को गांव लाला के पास एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। पुलिस ने मामले में ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी ट्राला चालक की तलाश कर रही है।

शादी का लगन देकर लौट रहा था मृतक

गांव टहना दीपालपुर निवासी जतिष ने जाटूसाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मामा रुपचन्द की लड़की की शादी है। परिवार के लोग गांव कुंभावास से गांव झाड़ौदा में लगन लेकर गए थे। कोसली (Kosli) से आए मंजीत की गाड़ी में जतिष, सिद्धार्थ, जतिन निवासी टहना दीपालपुर व जतिन निवासी कुम्भावास गांव झाडौदा गए थे। लगन प्रोग्राम के बाद जब सभी वापस गांव कुम्भावास आ रहे थे तो करीब रात 8:30 बजे गांव लाला के पास सामने से आ रहे ट्राले ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे सभी को काफी चोट आई।

हादसे में सिद्धार्थ की हुई मौत

जतिष ने बताया कि सड़क हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने जतिष, सिद्धार्थ, जतिन व जतिन पुत्र रुपचन्द को प्राइवेट गाड़ी में निजी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मंजीत को सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया। सिद्धार्थ को ज्यादा चोटें होने के कारण रैफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

हाई वोल्टेज बिजली पोल से करंट लगने पर किसान की मौत

कोसली के रामगढ़ खेड़ी गांव में सोमवार को खेतों में खाद डालने गए एक किसान की बिजली के हाई वोल्टेज पोल के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक किसान सतपाल के बेटे ने नाहड़ पुलिस को बताया कि उसके पिता गेहूं की फसल में खाद डालने गए थे। खेतों में ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है। उन्हें संदेह है कि उनके पिता की मौत हाई वोल्टेज के पोल के करंट से हुई है। सूचना के बाद नाहड़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा खेत में अचेत अवस्था में पड़े किसान को एंबुलेंस (Ambulance) से नाहड़ सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।