रेवाड़ी में पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई: बीच बाजार में महिला ने बरसाए थप्पड़, जानिए वजह

Woman beat up a policeman in Rewari
X
रेवाड़ी में महिला ने की पुलिसकर्मी की पिटाई।
Rewari News:  हरियाणा में एक महिला ने बीच बाजार में पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Woman Beats Up Policeman: हरियाणा के रेवाड़ी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर रही है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक महिला जो कि सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहने हुए है, वह बाजार के बीच में पुलिसकर्मी की पिटाई करती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी जिले के बावल थाने में तैनात है। यह घटना गर्ल्स कॉलेज के बाहर की है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीच बाजार में पुलिसकर्मी की पिटाई

रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में मौजूद गर्ल्स कॉलेज के बाहर महिला ने जमकर पुलिसकर्मी की पिटाई की। इसके बाद बचने के लिए पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठ जाता है, लेकिन महिला उसे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाल लेती है। इसके बाद फिर से उसकी पिटाई करती है, जिसके बाद पुलिसकर्मी भागने लगता है और महिला भी उसके पीछे भागती नजर आती है।

इतना ही नहीं पुलिसकर्मी की पिटाई करते हुए महिला अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करती है। बता दें कि पुलिसकर्मी बावल थाने में SPO के पद पर कार्यरत है, जबकि महिला की ड्रेस देखकर लगता है कि वह किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती है।

फोन पर हुई थी दोनों की बहस

जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी और महिला की फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने महिला को कुछ गलत बोल दिया था। इसके बाद बाजार में महिला ने पुलिसवाले को देख लिया, जिसके बाद तुरंत महिला ने उस पर हमला कर दिया और जमकर उसकी पिटाई की। वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

वहीं, इस मामले पर बावल थाना इंचार्ज संजय कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि महिला और पुलिसकर्मी दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं। उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके चलते यह घटना हुई। थाना इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत सामने नहीं है। अगर किसी की ओर से कोई शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में लुटेरों का सरगना गिरफ्तार: गला दबाकर लोगों को बनाते थे शिकार, फर्नीचर कारोबारी से की लूटपाट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story