रेवाड़ी: वीडियो कॉल करने के बाद नग्न अवस्था में सामने आई युवती ने एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर उसे 4.33 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया। दूसरे मामले में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से एक व्यक्ति को 2.91 लाख रुपए का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

वीडियो कॉल पर नग्न अवस्था में सामने आई युवती

बीएमजी सिटी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसके फोन पर एक अनजान लड़की की वीडियो कॉल आई। कॉल उठाने के बाद लड़की नग्न अवस्था में हो गई, जिसके बाद युवक ने फोन बंद कर दिया। लड़की ने उसके पास एक वीडियो बनाकर भेजा, जिसमें लड़की के साथ वह नजर आ रहा था। आरोपी युवती ने धमकी दी कि वह इस वीडियो को यूट्यूब पर डालकर उसे बदनाम करेगी। इसके बाद एक यूट्यूबर ने उसके पास फोन करके बताया कि वह उसकी वीडियो (Video) को यूट्यूब पर डालेगा। अगर बचाव करना है, तो उसे 5 लाख रुपए देने पड़ेंगे। उसने बदनामी के डर से लड़की की यूपीआई आईडी पर पांच ट्रांजेक्शन के जरिए 4.33 लाख अपने बैंक खातों से ट्रांसफर किए।

क्रेडिट कार्ड की केवाईसी के नाम पर 2.91 लाख ठगे

साइबर थाना पुलिस ने मैलावास निवासी एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड की केवाईसी कराने के नाम पर 2.91 लाख रुपए की ठगी करने का केस दर्ज किया। पुलिस शिकायत में प्रेमसिंह ने बताया कि उसके पास 9 दिसंबर को फोन आया था। फोन करने वाले पूछा कि उसे क्रेडिट कार्ड मिल गया है क्या। उसके हां कहने पर केवाईसी (KYC) कराने के लिए कहा। इसके लिए उसके पास एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसका फोन हैक हो गया। बाद में उसने बैंक जाकर पता किया तो उसके क्रेडिट कार्ड से 290206 रुपए गायब मिले। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।