Bhupinder Singh Hooda on Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों को बॉर्डर पर रोका जाना अप्रजातांत्रिक है। किसानों को शुरू में कहा गया था कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर मत आइए। किसानों से सरकार की बात मान ली। अब उन्हें पैदल भी दिल्ली जाने नहीं दिया जा रहा। ऐसे में किसानों को रोका जाना गलत है।

दरअसल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को अपने रोहतक स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जगजीत डल्लेवाल की हालत गंभीर है। आज उन्हें 20 दिन हो गए है। ऐसे में सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और बातचीत करके समाधान निकालना चाहिए। जहां पर किसानों को बॉर्डर पर रोकने का सवाल है, वह अप्रजातांत्रिक है। प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति अपने हाथ में कानून लेता है, तब सरकार को मामले में दखल देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- जनता दरबार में अनिल विज का एक्शन: बुजुर्ग की शिकायत के बाद असिस्टेंट क्लर्क को किया सस्पेंड, बोले- मैं किसी को माफ नहीं करता

अनिल विज के बयान पर हुड्डा ने दी प्रतिक्रिया

इसके साथ ही पूर्व सीएम हुड्डा ने अनिल विज के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अनिल विज का बयान आया था कि पहले दिल्ली से परमिशन लो। जब अनिल विज दिल्ली जाते हैं, तो परमिशन लेकर जाते हैं। दिल्ली जाने का सभी को अधिकार है। दिल्ली देश की राजधानी है। हुड्डा ने कहा कि किसानों से शुरुआत में कहा गया था कि ट्रैक्टर लेकर मत जाओ, अब वो बिना ट्रैक्टर के जा रहे हैं, इसके बाद भी उन्हें दिल्ली जाने नहीं दिया जा रह है। यह गलत है।

ये भी पढ़ें- Delhi Election: सीएम अतिशी ने वोटर्स से की BJP को वोट न देने की अपील, बोलीं- सलवार-कमीज और 500 रुपये 5 साल काम नहीं आएंगे

हुड्डा ने डल्लेवाल से की अनशन खत्म करने की अपील

हुड्डा ने आगे कहा कि जब सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए गए तो किसानों को भरोसा दिया गया कि एमएसपी की कानूनी गारंटी होगी और स्वामीनाथन का फार्मूला लागू किया जाएगा। क्योंकि ये ही एकमात्र तरीका है। जिससे किसानों को कर्ज में डूबने से बचाया जा सकता है। वहीं उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अनशन से उठ जाना चाहिए। उनका जीवन हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है।