Logo
Nayab Singh in Rohtak: हरियाणा के रोहतक में शनिवार रात सीएम सैनी एक चाय की दुकान पर पहुंचे और अपने हाथों से चाय बनाई।

Nayab Singh in Rohtak: सीएम नायब सैनी शनिवार रात रोहतक के गांव भैणी महाराजपुर में एक चाय की दुकान पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने हाथों से सबके लिए चाय बनाई और सभी ने उनके हाथों की बनी चाय का लुत्फ उठाया। चाय की चुस्की लेने के बाद लोगों में सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि नायाब है म्हारा सीएम।

सीएम सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि रोहतक के भैणी महाराजपुर हल्का महम में कृष्णा की चाय की दुकान पर अपने परिवारजनों के बीच।

सीएम ने जताई चाय पीने की इच्छा

बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि शनिवार को हांसी रैली में भाग लेने के बाद सीएम सड़क के रास्ते से चंडीगढ़ लौट रहे थे। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने चाय पीने की इच्छा जताई इस पर कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कृष्ण चाय वाले का जिक्र किया और कहा कि वहां पर गुड़ वाली चाय मिलती है। इसके बाद सीएम सैनी का काफिला कृष्ण चाय वाले की दुकान पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि यहां पर सीएम के पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच मुख्यमंत्री खुद ही चाय बनाने लगे और सभी को पिलाई। चाय पीने और लोगों से मिलने के बाद वह 152डी के रास्ते चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

Also Read: कैथल पहुंचे सीएम नायब सैनी, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में हुए शामिल, पीएम सूर्य घर योजना को लेकर की चर्चा

डॉली की चाय पी चुके सीएम

बता दें कि इससे पहले भी सीएम सैनी डॉली चाय वाले के दूकान पर चाय की चुसकी ले चुके हैं। डॉली की चाय माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी डॉली की पी थी। इसके बाद सीएम सैनी भी डॉली चाय वाले के पास चाय का लुत्फ उठाने के लिए गए थे। उनके साथ राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और अन्य नेता भी वहां पहुंचे थे। डॉली चाय वाला महाराष्ट्र के नागपुर में चाय बनाता है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी है। 

jindal steel jindal logo
5379487