रोहतक में सीएम सैनी का अनोखा स्वागत: महिलाओं ने बाल्टी में पिलाया दूध, हुड्डा के गढ़ में कांग्रेस पर हुए हमलावर

CM Saini Visit Rohtak:रोहतक में आज सीएम नायब सिंह सैनी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ;

Update: 2025-04-18 12:52 GMT
CM Saini Visit Rohtak
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
  • whatsapp icon

CM Saini Visit Rohtak: रोहतक में आज सीएम नायब सिंह सैनी अखिल भारतीय शिव कुमार मेमोरियल तृतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस को लेकर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के बनाए कानूनों में संशोधन कर उन्हे नए सिरे से लागू कर रही है। सीएम सैनी ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

कांग्रेस के लोगों को परेशानी- सीएम सैनी
रोहतक के किलोई गांव में अखिल भारतीय शिव कुमार मेमोरियल तृतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। उस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस अपने राज में  घटिया राजनीति करती थी। कांग्रेस वोट बैंक को साधने के लिए वक्फ बोर्ड बिल लेकर आए थे। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने बिल में संशोधन कर दिया है, तो ऐसे में कांग्रेस के लोगों को परेशानी है। 

हेराल्ड मामले पर सीएम सैनी ने क्या कहा ?
सीएम सैनी ने हेराल्ड मामले को लेकर कहा कि इस मामले में ईडी जांच कर रही है। यह मामला काफी लंबे समय से चल रहा है। इस मामले को लेकर प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। अगर वाड्रा गलत नहीं है, तो उन्हें जाना चाहिए। सीएम सैनी ने सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के सवाल पर कहा कि ये तो सब बोलते हैं। ये आरोप तो केजरीवाल ने भी लगाया था। 

Also Read: कृषि मंत्री के खिलाफ मानहानि केस करूंगा', चरखी दादरी के वकील ने दी धमकी

महिलाओ ने सीएम सैनी का किया स्वागत

कार्यक्रम के वक्त किलोई की महिलाओं ने 101 घरों से दूध इकट्ठा करके सीएम नायब सैनी को पिलाया। सीएम सैनी ने दूध की बाल्टी को मुंह लगाकर दूध पिया। सभी महिलाओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने यह भी कहा कि किलोई की सरदारी में आकर उन्हें काफी खुशी हो रही है।

Also Read: एयरपोर्ट के साथ हिसार को एक और बड़ी सौगात,  3 हजार एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल क्लस्टर

Similar News