रोहतक: छठ पूजा के अवसर पर नहर में बनाए घाट पर पूजा करने वाले श्रद्धालु ऑटो में हुए धमाके के कारण झुलस गए। ऑटो से पूजा करने के लिए नहर जाते समय एक रॉकेट ऑटो में घुस गया, जहां गंधक पटास के रूप में बारुद रखा हुआ था। गंधक पटास में चिंगारी लगाने के कारण ऑटो में सवार 8 सवारियां बुरी तरह घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जेएलएन के पास हुआ ऑटो में हादसा

ऑटो में हुए धमाके के कारण घायल हुए नवल किशोर ने बताया कि छठ पूजा के लिए वह दिल्ली बाईपास पर भालौठ सब ब्रांच पर बनाए गए घाट पर पूजा करने के लिए ऑटो से जा रहे थे। दिल्ली बाईपास पर अचानक कहीं से एक रॉकेट उनके ऑटो में आकर उसी जगह गिरा, जहां गंधक पटास की एक थैली रखी हुई थी। रॉकेट से निकली चिंगारी के कारण गंधक पटास में धमका हो गया, जिसके कारण ऑटो में सवार सभी व्यक्ति झुलस गए।

घायल का पीजीआई में चल रहा उपचार

ऑटो में हुए हादसे के कारण रोनम, आशीष, रवि, निभा, दीपक, सचिन, कार्तिक और सीटी देवी बुरी तरह से झुलस गए। ऑटो के अंदर एक दम से शोर हुआ तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने ही ऑटो के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और पीजीआई में उपचार के लिए भिजवाया। वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।