रोहतक में कोहरे का कहर: 2 रोडवेज सहित 5 वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पिकअप चालक की मौके पर मौत

A young man died in a road accident in Rohtak.
X
रोहतक में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत। 
रोहतक में कोहरे के कारण आपस में टकराए पांच वाहनों में एक पिकअप चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

रोहतक: नेशनल हाईवे पर गांव बहु अकबरपुर के पास कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। दृश्यता कम होने के कारण दो रोडवेज सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का शव पिकअप में बुरी तरह फंस गया, जिसे ट्रैक्टर व क्रेन की मदद से उखाड़कर बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कोहरे के कारण हुआ हादसा

रोहतक से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 9 पर शुक्रवार को कोहरे के कारण गांव बहु अकबरपुर के पास पांच वाहन आपस में टकरा गए। पहले पिकअप की किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हुई, जिसके पीछे आ रही दो रोडवेज की बस व एक छोटा हाथी भी टकरा गए। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जींद के नरवाना निवासी करीब 30 वर्षीय विनोद के रूप में हुई। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का शव पिकअप में ही फंस गया, जिसे ट्रैक्टर व क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया।

दृश्यता कम होने के कारण टकराए वाहन

एसएचओ प्रकाश चंद ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि नरवाना निवासी पिकअप चालक युवक का किसी अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट हो रखा था। एक्सीडेंट के बाद युवक पिकअप में ही फंस गया, जिसको काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। इसके अलावा रोडवेज की बस भी पिकअप के साथ टकराई हुई थी। वहीं एक छोटा हाथी भी टकरा गया। धुंध में तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के परिजन आने के बाद बयान दर्ज करके जांच की जाएगी।

दृश्यता कम होने के कारण 3 वाहन आपस में टकराए

रोहतक में दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे नंबर 9 पर धुंध के कारण हादसा हो गया। दृश्यता कम होने के कारण खरकड़ा से महम के बीच हनुमान मंदिर के पास तीन वाहन आपस में टकरा गए। इन वाहनों में एक ट्रक, दो कार शामिल हैं। हादसे में कार सवार व्यक्तियों को हल्की चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story