न्यू ईयर पर हरियाणा सरकार का तोहफा: 179 पटवारियों को मिली जॉइनिंग, अब जमीन पर मिलेगा मालिकाना हक

Patwari Posting Rohtak: हरियाणा सरकार ने 179 न्यू जॉइनिंग पटवारियों को रोहतक जिला अलॉट किया है। पटवारियों को ट्रेन करने के बाद उन्हें रोहतक के अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।;

Update: 2025-01-01 12:20 GMT
Patwari Posting Rohtak
सैनी सरकार ने की रोहतक में पटवारियों की नियुक्ति।
  • whatsapp icon

Patwari Posting Rohtak: रोहतक में आज नए साल के मौके पर 179 नए पटवारियों को नियुक्त किया गया है। इन पटवारियों को ट्रेनिंग के बाद जिले के अलग-अलग एरिया में तैनात किया जाएगा। जिसके बाद रोहतक में पटवारी की कमी को भी दूर हो जाएगी। दूसरी तरफ प्रदेश में जिन लोगों को अब तक अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला है, उन्हें भी अपनी जमीन का मालिकाना हक जल्द मिल जाएगा। लोगों के जमीन से जुड़े रुके काम भी पूरे हो जाएंगे। 

रोहतक में कितने पटवारी हैं?

जानकारी के मुताबिक, रोहतक में करीब 104 पटवारी हैं, जिनमें केवल 80 पटवारियों को तैनात किया गया है। इन 80 पटवारियों पर जिले की पूरी जिम्मेदारी है। अभी यहां पर  24 पटवारियों की जरुरत है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने 179 न्यू जॉइन करने वाले पटवारियों को रोहतक जिला अलॉट किया है। इन पटवारियों को एक साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद इन्हें काम और क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Also Read: सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, लाल डोरा का दंश झेल रहे 21 हजार परिवारों को मिलेंगे संपत्ति प्रमाण पत्र

जमीन का मालिकाना हक मिलेगा

पटवारियों को आज तहसील कार्यालय में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरे के अंतर्गत जमीन का मालिकाना हक देने की योजना भी चलाई हुई है। ऐसे में पटवारियों की जरुरत थी। अब रोहतक में नए पटवारियों की नियुक्ति के बाद इस दिशा में तेजी से काम किया जा सकेगा। 

Also Read: हरियाणा सरकार का बेरोजगार और गृहणियों को तोहफा, योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ

Similar News