देश में नशा एक बड़ी बीमारी बन चुका है, जिसकी चपेट में आकर ज्यादातर युवा अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। जो कि देश के लिए बहुत गंभीर समस्या है। इसी मुद्दे को लेकर रोहतक की इंदिरा कॉलोनी में रविवार को नशे के खिलाफ महापंचायत हुई। जहां पर समाज के बहुत से लोगों ने इस गंभीर समस्या पर अपने विचार व्यक्त किए। समाज के लिए नशा बहुत ही घातक बनता जा रहा है, जिसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
युवाओं की ओर से शुरू की गई मुहिम
करतारपुरा इलाके में नशे का व्यापार बहुत अधिक फैला हुआ है। यहां पर नशा खरीदने और बेचने वाले पर अब शिकंजा कसने की जरूरत है। जिसके लिए कॉलोनी के युवाओं ने इस मुहिम की शुरुआत की और कहा कि नशा बेचने और खरीदने वालों को देखते ही उसकी सूचना पुलिस को दें। इस अभियान को जोर शोर से चलाने की साथ-साथ समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर अपना सहयोग देने की जरूरत है।
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
इस महापंचायत के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए। जिसमें कहा गया कि पुलिस नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने में नाकाम रही है। जिसके बाद नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई मनोज कुमार ने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में 3 पुलिस कंट्रोल रूम हैं और 50 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। जो हर समय नशा कारोबारियों पर नजर बनाए हुए है।
जब्त हो रही कारोबारियों की संपत्ति
नशे के खिलाफ पुलिस अपने स्तर पर लगातार काम कर रही है। नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ नशे के धंधे से जुड़े लोगों को भी पकड़ने का काम किया जा रहा है। जो लोग नशे के कारोबार से जुड़े हुए पाए जा रहे हैं, उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल करीब 7 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। आगे भी नशे को रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें: नशे में धुत चालक ने बाइक को मारी पीछे से टक्कर, 1000 मीटर दूर तक घसीटा