हरियाणा में पहली बार ऐसा हुआ : हरियाणा की प्रसिद्ध रोहतक बार एसोसिएशन हमेशा सुर्खियों में रहती है। बड़े-बड़े राजनेता और महापुरुष वकील के रूप में इस बार एसोसिएशन का हिस्सा रहे हैं। रोहतक बार एसोसिएशन एक बार फिर चर्चा में है। रविवार को पूरे बार परिसर को प्रधान एडवोकेट दीपक हुड्डा, महासचिव राजकरण पंघाल और लाइब्रेरी इंचार्ज अनिल ने गंगाजल से छिड़काव करवाकर शुद्ध करवाया। इसके लिए नवनिर्वाचित बार प्रधान दीपक हुड्डा एक हजार लीटर गंगाजल हरिद्वार से लेकर आए। उन्होंने कहा कि उनसे पूर्व कई प्रधानों ने बार में व्यापक भ्रष्टाचार किया है। इससे बार परिसर की पवित्रता भंग हो गई है।
इन मामलों में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट दीपक हुड्डा ने कहा कि पिछले कई सालों से बार एसोसिएशन में भ्रष्टाचार चल रहा है। बार एसोसिएशन के खातों में गड़बड़ी मिली है। बार एसोसिएशन में चंदा भी आता रहा है। वार्षिक सदस्यता फीस भी आती है, लेकिन पूरा हिसाब-किताब नहीं रखा गया। बार परिसर में स्थित दुकानों, कैंटीन व लिफ्ट के मामले में भी गड़बड़ी सामने आई है। सबसे बड़ा मुद्दा वकीलों के नए चैंबर्स में भ्रष्टाचार का है। सभी मामलों की जांच होगी और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बार परिसर में इतने घोटाले सामने आने के बाद फैसला लिया गया था कि पूरे बार परिसर को गंगाजल छिड़कर शुद्ध किया जाएगा। अब वकीलों की भलाई के लिए पारदर्शी तरीके से काम किया जाएगा।
एक आवेदन रद्द होने पर निर्विरोध चुने गए थे दीपक हुड्डा
पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल की अनुशासनात्मक कमेटी ने प्रधान पद के प्रत्याशी अरविंद श्योराण का एक मामले में कार्रवाई करते हुए वकालत का लाइसेंस स्थगित कर दिया था। ऐसे में मैदान में केवल दीपक हुड्डा ही प्रत्याशी बचे और उन्हें प्रधान घोषित कर दिया गया। वहीं, 17 मार्च को हुए चुनाव में अजय ओहल्याण उप प्रधान, राजकरण पंघाल महासचिव, डिंपल सह सचिव व अनिल कुमार लाइब्रेरी इंचार्ज चुने गए।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में बवाल: स्टेज पर चढ़कर पुलिस ने छीना माइक, बीच में ही रोक दिया प्रोग्राम