रोहतक: गांव मदीना में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक गांव में ही एक व्यक्ति के पास मजदूरी का काम करता था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई डेड हाउस भेज दिया। साथ ही मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
कमरे में लटका मिला व्यक्ति का शव
मृतक की पहचान गांव मदीना निवासी धर्मवीर के रूप में हुई, जो गांव के ही अशोक के पास मजदूरी का काम करता था। अशोक के घर पर धर्मवीर का आना जाना लगा रहता था। सोमवार सुबह धर्मवीर का शव अशोक के मकान में बने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी राकेश मलिक व बहु अकबरपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया। घटनास्थल पर एफएसएस टीम इंचार्ज डॉ. सरोज दहिया ने सबूत एकत्रित किए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा मृतक
बहु अकबरपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव मदीना में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक धर्मवीर के शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि धर्मवीर मानसिक रूप से परेशान था, जिसके कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।