Logo
Rohtak Encounter Case: रोहतक में पुलिस की गैंगस्टर राहुल बाबा और उसके साथियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए और एक की मौत हो गई।

Rohtak Encounter Case: रोहतक में 3 दिसंबर मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई है। फायरिंग के दौरान गैंगस्टर राहुल बाबा और उसके दोनों साथी घायल हो गए। तीनों बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। इलाज के दौरान एक बदमाश की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।  

बाइक पर सवार थे तीनों बदमाश

जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर अश्वनी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगस्टर राहुल बाबा और उसके दोनों साथी दीपक और आयुष नौनंद रोड पर है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। नौनंद रोड की तरफ से पुलिस को बाइक आते दिखी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। लेकिन गोली गाड़ी पर जा लगी।

कुछ दूरी पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया। आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में तीनों को गोलियां लग गई। तीनों आरोपियों को घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दीपक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  

Also Read: लॉरेंस बिश्नोई का साथी गिरफ्तार, हिसार की एसटीएफ टीम ने गैंगस्टर संपत नेहरा को किया अरेस्ट, कोर्ट में होगी पेशी

लॉरेंस बिश्नोई का करीबी

गैंगस्टर राहुल बाबा पर हत्या, लूट और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं। जांच में सामने आया है कि 19 सितंबर को पलोटरा गैंग के दो साथी और उसका भाई बालियान मोड़ पर शराब पी रहे थे। उस दौरान राहुल बाबा के गुर्गो ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वारदात के बाद राहुल बाबा ने सोशल मीडिया पर आकर इस ट्रिपल मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। गैंगस्टर राहुल बाबा लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। पलोटरा गैंग के साथियों की हत्या के मामले में पिछले कई दिनों से पुलिस गैंगस्टर राहुल बाबा की तलाश में जुटी थी।    

Also Read: चंडीगढ़ क्लब में बम ब्लास्ट, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों किया धमाका

5379487