रोहतक में जिला परिषद की बैठक: पार्षदों ने चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के सामने रखी समस्याएं, बोले- मुद्दों पर नहीं हुआ काम

Chairperson Manju Hooda: रोहतक की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के नेतृत्व में बैठक हुई। चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने पार्षदों को तमाम समस्याएं हल करने का भरोसा दिया, लेकिन ज्यादातर पार्षदों में असंतोष देखा गया।;

Update: 2025-04-08 12:26 GMT
Chairperson Manju Hooda
रोहतक में चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के नेतृत्व में बैठक।
  • whatsapp icon

Chairperson Manju Hooda: रोहतक में आज 8 अप्रैल मंगलवार को चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के नेतृत्व में जिला परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में सभी 14 वार्डों के सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान 8 एजेंडों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में वार्ड अनुसार पार्षदों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। पार्षदों ने अपनी समस्याओं को चेयरपर्सन के सामने रखा है।

विधानसभा चुनाव के दौरान मंजू हुड्डा ने किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ बीजेपी से चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी जारी किया गया था। लेकिन बाद में मामला टल गया था। विधानसभा चुनाव के बाद बैठक हुई है, जिसमें जिला परिषद के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को चेयरपर्सन के सामने रखा है।

बजट के अनुसार काम करने की सलाह

बैठक में परिषद के सभी वार्डों में करवाए गए कामों को लेकर समीक्षा की गई। इसके साथ ही बजट के अनुसार काम करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विकास के कामों की वार्ड के मुताबिक प्रगति रिपोर्ट रखी गई। इसके अलावा पिछले साल 26 जुलाई को जो प्रस्ताव पास किए गए थे, उनकी समीक्षा रिपोर्ट को भी इसमें शामिल किया गया। बैठक के दौरान पार्षदों ने मुद्दों को लेकर समय पर काम न होने के बारे में भी नाराजगी जताई।  

बैठक में इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

बैठक में शिव धाम योजना के अंतर्गत कार्य, पूंजीगत परिसंपत्ति योजना के अंतर्गत कार्य ई-लाइब्रेरी, इंडोर जिम, महिला संस्कृति केंद्र, मनरेगा के अंतर्गत कार्य में गांव की फिरनियों में लाइट लगाने के कार्य की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खंड व गांव अनुसार निर्मित भवनों की हालत को लेकर भी चर्चा की गई है।

Also Read: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन, इस वजह से लिया फैसला

मुद्दों पर आज तक काम नहीं हुआ- पार्षद जयदेव डागर

बैठक में पार्षद जयदेव डागर ने कहा कि 2 साल पहले मसूदपुर, गरनावठी, कबुलपुर, सुंडाना व ककराना गांवों में काम करवाने के लिए प्रस्ताव दिया था। उन्होंने इस मुद्दे को तीन बार मीटिंग में रखा है। लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ। यहां तक कि एस्टीमेट भी बनाकर नहीं दिया गया। जब काम ही नहीं होते तो मीटिंग में क्या प्रस्ताव लेकर आएं।

Also Read: हर गली में अवैध एजेंटों के दफ्तर, विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी, मंत्रालय के पास डाटा नहीं

Similar News