रोहतक में मेडिकल छात्रा का अपहरण: घायल अवस्था में PGI के गेट पर फेंका, शरीर पर कई निशान, सीनियर डॉक्टर गिरफ्तार

Rohtak Medical Student kidnapped
X
प्रतीकात्मक फोटो
Rohtak Medical Student kidnapped: हरियाणा के रोहतक में रेजिडेंट डॉक्टर ने एक मेडिकल छात्रा का अपहरण कर लात-घूसों से पीटा और उसे अस्पताल के गेट पर फेंक दिया।

Rohtak Medical Student kidnapped: कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या में पूरे देश को झकझोर दिया। इसको लेकर अभी लोगों में रोष खत्म नहीं हुआ। देश भर में आम जन से लेकर डॉक्टर्स तक प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। इस बीच रोहतक पीजीआईएमएस से एक मेडिकल छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रा को 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और लात-घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद पीजीआई अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया।

मेडिकल छात्रा का अपहरण

पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी। वहीं, पीजीआई प्रशासन ने भी अपनी कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को निष्कासित कर दिया है।

आरोपी डॉक्टर ने बहाने से छात्रा को बुलाया था

जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा पीजीआईएमएस में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। आरोपी डॉक्टर मनिंदर एमडी एनाटॉमी कोर्स के प्रथम वर्ष का रेजिडेंट है। आरोपी डॉक्टर, छात्रा की कक्षा को पढ़ाता था। आरोपी डॉक्टर ने छात्रा को एडमिट कार्ड लेने के बहाने बुलाया था। छात्रा जब उसके पास पहुंची, तो आरोपी ने बहाने से उसे कार में बैठा लिया। इसके बाद वह छात्र को कार से चंडीगढ़ ले गया।

इसके बाद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रा से शादी का दबाव बनाया। इस पर छात्रा ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे करीब 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान छात्रा को बुरी तरह लात-घूसों से पीटा। डॉक्टर की पिटाई से छात्रा के शरीर पर चोट के निशान हैं।

पीड़िता ने कराया केस दर्ज

पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार रात अपहरण के बाद आरोपी शनिवार शाम छात्रा को पीजीआईएमएस के गेट पर फेंक कर फरार हो गया था। पीड़ित छात्रा ने घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद उन्होंने पीजीआईएमएस प्रशासन और पुलिस को मामले की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

Also Read: गुरुग्राम में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, डॉक्टरों की लापरवाही ने ली युवती की जान, मां ने लगाई सीएम से गुहार

भाई ने लगाया ये आरोप

पीड़ित छात्रा के भाई ने बताया कि आरोपी डॉक्टर उसकी बहन को पसंद करता था और वह शादी करना चाहता था। लेकिन, बहन ने इस बात से इनकार कर दिया और कहा था कि अभी पढ़ाई करनी है। शादी के बारे में बाद में सोचुंगी। इसी बात से नाराज होकर डॉक्टर ने इस वारदात को अंजाम दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story